Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: यूपी के इस शहर में जरा बचकर चलिएगा, आवारा कुत्ते ने महिला समेत सात को काटा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:13 AM (IST)

    बुढ़ाना कस्बे में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। बुधवार को एक कुत्ते ने खेलते हुए बच्चों और उन्हें बचाने आए लोगों पर हमला कर दिया जिससे सात लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज किया गया। सीएचसी में एंटी रेबीज इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है।

    Hero Image
    आवारा कुत्ते ने आतंक मचाया, महिला समेत सात को काटा

    संवाद सूत्र, बुढ़ाना। आवारा कुत्तों के आतंक से कस्बा बुढ़ाना के लोग त्रस्त हैं। बुधवार को कस्बे के मुहल्ला नई बस्ती में आवारा कुत्ते ने घरों के बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। इन्हें बचाने आए लोगों को भी काट लिया। हमले में कुल सात लोग घायल हुए। गुस्साए लोगों ने डंडों से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला। लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना कस्बा बुढ़ाना के मुहल्ला नई बस्ती में बुधवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुई। एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। घरों के आसपास खेल रहे बच्चों पर कुत्ते ने झपट्टा मारा। जिस कारण तीन बच्चे घायल हो गए। बच्चों की चीख सुनकर परिवारों के लोग पहुंचे, तो कुत्ते ने उन पर भी हमला किया।

    इस कारण नसीमा, इसरार, राशिद, इशरार, आहिल, मिस्बाह और समायरा काटकर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को छुट्टी दे दी गई। चार वर्षीय समायरा को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    घटना के बाद मोहल्ले वालों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की और डंडों से उसकी पिटाई की। सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मचारियों ने कुत्ते को अपने कब्जे में लिया, लेकिन तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी। कर्मचारियों के अनुसार मृत कुत्ते को गड्ढे में दबवा दिया गया। चिकित्सा केंद्र प्रभारी डा. प्रणव चौधरी ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

    प्रतिदिन 15 से 20 लोग हो रहे शिकार

    बुढ़ाना कस्बा में आवारा कुत्तों का आतंक किस कदर है, इसका अंदाज सीएचसी पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे आंकड़े से ही पता चलता है। सीएचसी प्रभारी डा. प्रणव चौधरी बताते हैं कि प्रतिदिन 15 से 20 लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है।