Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Divya Kakran News: द‍िव्‍या काकरान को योगी सरकार ने दी थी सरकारी नौकरी, क्‍यों चर्चा में हैं मह‍िला पहलवान?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:54 PM (IST)

    Divya Kakran वर्तमान में दिव्या काकरान गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-6 की तहसील में नायब तहसीलदार के पद तैनात हैं। उन्हें योगी सरकार ने उनकी सफलता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने पर नायब तहसीलदार की नौकरी दी थी। उधर इस प्रकरण पर दिव्या के पिता ने बात करने से इनकार कर दिया।

    Hero Image
    चर्चा में हैं अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मान‍ित पहलवान दिव्या काकरान।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरान ने अपने पति राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप से तलाक लेने का निर्णय लिया है। मंगलवार को अपने निर्णय को सार्वजनिक किया तो खेल जगत में चर्चा फैल गई। वह आपसी मनमुटाव के कारण पांच माह से अपने पति से अलग रह रही हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक पत्र में दिव्या ने भावुक अपील के साथ अपने निर्णय को सार्वजनिक किया। इसकी स्वयं उन्होंने पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी पहलवान दिव्या काकरान का विवाह शामली जनपद के गांव जाफरपुर निवासी राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सचिन प्रताप के साथ 22 फरवरी 2023 को मेरठ के राज रिजोर्ट में संपन्न हुआ था।

    मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक पत्र में दिव्या ने अपने शादी के बंधन के टूटने की जानकारी साझा की है। उसमें लिखा कि अपने पति सचिन से तलाक लेने का निर्णय किया है। दिव्या ने बताया कि पति के साथ आपसी बातों को लेकर पिछले पांच माह से विवाद चल रहा है, जिस कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं। तलाक संबंधित निर्णय पहले कर चुकी थीं, लेकिन उसे सार्वजनिक मंगलवार को किया है।

    वर्तमान में दिव्या काकरान गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-6 की तहसील में नायब तहसीलदार के पद तैनात हैं। उन्हें योगी सरकार ने उनकी सफलता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने पर नायब तहसीलदार की नौकरी दी थी। उधर, इस प्रकरण पर दिव्या के पिता ने बात करने से इनकार कर दिया।

    पत्र में यह लिखा...

    नमस्ते, जैसा कि आप जानते हैं, मैं दिव्या काकरान हूं। मैं आपसे कुछ निजी बातें साझा करना चाहती थी।

    मैंने हाल ही में अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का फैसला किया है। यह मेरे जीवन के भावनात्मक रूप से सबसे कठिन अध्याय में से एक रहा है। इसमें बहुत दर्द, आत्मचिंतन और खुद को छोड़ देने का अनुभव रहा है...लेकिन साथ ही स्पष्टता, विकास और शक्ति के ऐसे पल भी आए हैं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था। यह ऐसी बात नहीं है जिसे मैं आसानी से साझा करूं, लेकिन मुझे लगा कि आपको यह बात बतानी चाहिए क्योंकि आपका समर्थन, दूर से ही सही, मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं आपके समर्थन और खासकर अपने माता-पिता और परिवार की आभारी हूं जो मेरे जीवन के हर फैसले में हमेशा मेरा साथ देते हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तथ्य सही है। पति के साथ उनका पांच माह से विवाद बना है। जिस कारण हम दोनों (पति-पत्नी) ने आपसी सहमति के बाद अलग होने का निर्णय लिया है। वह पति से तलाक लेने का निर्णय कर चुकी हैं।- दिव्या काकरान, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी, मुजफ्फरनगर

    यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar : अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान अपने पति से लेंगी तलाक