पैरेंट्स ओरिएंटेशन में बच्चों के विकास पर चर्चा
एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन मोनिका अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत ने अभिभावकों स ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन मोनिका अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की। मुख्य अतिथि डा. राहुल बंसल ने लाइफ आफ्टर कोविड-19 विषय पर विचार रखे। छात्रों व शिक्षकों ने नृत्य एवं गानों की प्रस्तुति से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही विद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षण विधि व सुविधाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन एंजल व कशिश ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में 13 छात्र रहे अनुपस्थित
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुरकाजी स्थित लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कालेज में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की दोनों पालियों में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कालेज से धीरज गर्ग ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में कक्षा दस की चित्रकला परीक्षा में कुल 395 में से 13 अनुपस्थित रहे 382 ने पेपर दिया। इंटर भूगोल में 36 में से एक छात्र नहीं आने के चलते 35 बच्चे परीक्षा में बैठे। बताया कि दूसरी पाली में कक्षा दस की कम्प्यूटर में 37 छात्रों ने शत-प्रतिशत परीक्षा दी। इंटर की व्यवसाय अध्ययन में नौ तथा गृह विज्ञान के पेपर में 38 में से 37 छात्रों ने पेपर दिया। बताया कि स्कूल में आने से पहले सभी छात्रों की तलाशी ली गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।