सीएचसी पर डिजिटल एक्स-रे यूनिट का भी हुआ शुभारंभ
बुढ़ाना कस्बे की सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ व विधायक ने संयुक्त रूप से गंभीर बीमारी के इलाज में सहायता के लिए पात्रों को आयुष्मान भारत के गो ...और पढ़ें

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे की सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ व विधायक ने संयुक्त रूप से गंभीर बीमारी के इलाज में सहायता के लिए पात्रों को आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड वितरित किए। उन्होंने सीएचसी पर डिजिटल एक्स-रे मशीन की यूनिट का उद्घाटन किया।
आयुष्मान भारत योजना के कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा व विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी पर पहुंच पांच लाख तक के इलाज की सहायता के लिए पात्रों को आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड वितरित किए। सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने कहा कि योजना के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में अब गरीब लोग भी इलाज करा सकेंगे। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि लोगों तक यह कार्ड पहुंचाएं जाएं, जिससे लोगों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक गरीब परिवार प्राप्त कर सकें। सीएससी प्रभारी विक्रांत तेवतिया ने बताया कि क्षेत्र के 4233 परिवार के 5183 लोगों के कार्ड बन गए हैं। इनमें 3800 पीएम योजना वह 433 सीएम योजना के कार्ड हैं। हमारे ब्लॉक का टारगेट 21 हजार कार्ड बनाने का है। कार्ड वितरण के उपरांत सीएचसी केंद्र पर डिजिटल एक्स-रे मशीन यूनिट का उद्घाटन हुआ। इस दौरान बताया गया कि अभी तक सीएससी पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिससे गंभीर चोट वालों को जिला चिकित्सालय के लिए के लिए रेफर किया जाता था। अब एक्स-रे की सुविधा होने पर मरीजों को तत्काल में ही एक्स-रे उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डा. विक्रांत. डा. गरिमा, राजेंद्र, आयुष्मान भारत के प्रभारी राघवेंद्र व विनीत कात्यायन आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।