Muzaffarnagar News: दिनदहाड़े लूट... बरला-बसेड़ा मार्ग पर बदमाशों का आतंक, तीन बाइक सवारों को बनाया निशाना
छपार के बरला-बसेडा मार्ग पर वैगनआर सवार बदमाशों ने तीन लोगों को लूटा। हथियार दिखाकर नकदी मोबाइल और कागजात छीने विरोध पर मारपीट की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढ रही है। पीड़ितों में असलम पोपीन कुमार और राजकुमार शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, छपार। बरला-बसेडा मार्ग पर वैगनआर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन अलग अलग स्थानों पर लूटपाट मचाई। तीन बाइक सवारों को रोक कर हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व जरूरी कागजात लूट लिए और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने मार्ग पर कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है। उसमें कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला दुहेली निवासी असलम पुत्र इस्लाम शनिवार सुबह आठ बजे बाइक से मुजफ्फरनगर जा रहा था, जैसे ही वह बरला बसेडा मार्ग पर खाईखेडी गन्ना मिल के रास्ते के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही वैगनआर कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक सवार को रोक लिया और हथियारों से आतंकित करते हुए पांच हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन व आधार कार्ड लूट लिया।
बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। कुछ ही दूर चलने पर बदमाशों ने बाइक सवार पोपीन कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी गांव बसेडा से 2500 रुपये नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया। इसी दौरान ताजपुर निवासी राजकुमार पुत्र जबर सिंह से भी 150 रुपये व मोबाइल लूटकर मांडला की ओर से फरार हो गए। पीडितों ने पुलिस को सूचना दी। एक साथ लूट की तीन वारदात होने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।
थाना प्रभारी विकास यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित असलम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बरला-बसेडा मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली, उससे कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।