Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हस्तनिर्मित साज-सज्जा की वस्तुओं पर आकर्षित हुए ग्राहक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 10:25 PM (IST)

    बुढ़ाना कस्बे के ब्लाक परिसर में लगे दीपावली मेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री की। इस दौरान मेला देखने पहुंचे लोगों के बीच साज-सज्जा का सामान आकर्षण का केंद्र रहा।

    Hero Image
    हस्तनिर्मित साज-सज्जा की वस्तुओं पर आकर्षित हुए ग्राहक

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के ब्लाक परिसर में लगे दीपावली मेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री की। इस दौरान मेला देखने पहुंचे लोगों के बीच साज-सज्जा का सामान आकर्षण का केंद्र रहा।

    ब्लाक परिसर में सोमवार को आयोजित दीपावली मेला में महिलाओं ने स्टाल लगाए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाये गए मिट्टी के दिये, बर्तन, कंदील, टोकरी, डिजाइन किए दीप, कैंडल, गणेश-लक्ष्मी व अन्य देवताओं की मूर्ति, सभी प्रकार की पूजा सामग्री प्रदर्शित की। किसी स्टाल पर रंग-बिरंगी कागज की झालरें थीं तो कहीं अगरबत्ती, सुंगंधित तेल व सिरका लगाया गया था। एक स्टाल पर मीठी गुंजिया, शक्करपारा व अन्य मिष्ठान लगे थे। पास के स्टाल पर महिलाओं के मेकअप का सामान भी सजा था। मेला में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेला में सजावटी सामान व मिट्टी से बने रंग-बिरंगे दीए लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। मेले की खास बात देखने में रही कि सभी स्टाल महिलाओं ने लगाए थे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कपिल कुमार, सचिव राहुल आर्य, जीतेंद्र, अनिल व मोहन आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली मेला में छात्रों ने लगाई आकर्षक प्रदर्शनी

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भोपा में उच्च प्राथमिक विद्यालय-कासमपुरा में दीपावली महोत्सव के तहत मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साज-सज्जा के सामानो की प्रदर्शनी लगाई। अभिभावकों ने मेला में पहुंचकर बच्चों के कार्य को सराहा।

    बीइओ जीतेंद्र कुमार के निर्देशन में सोमवार को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय-कासमपुरा में शिक्षिका डा. सोनिया के संयोजन में दीपावली महोत्सव के तहत मेला का आयोजन किया गया। छात्रा सिमरन, अंजलि, वैष्णवी, वासु, मुस्कान, तानिया, रिया, खुशी, वर्षा, लवी, विनय व आर्यन आदि छात्रों के बनाए मटके, दीये, झालर, झूमर, लटकन, फोटो फ्रेम, कछुआ, गुलदस्ते, मोमबत्ती, कागज के फूल, शुभ-लाभ, मुखौटे व पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई। छात्रा सिमरन ने गणेशजी की मूर्ति भी बनाई। विद्यालय में पहुंचे छात्रों के अभिभावकों रजनी, कांता, मीरा, मैना, मंजू, रूबी, पिकी व लक्ष्मी आदि ने बच्चों के कार्य को सराहा। मेला के आयोजन में शिक्षिका बबीता देवी व अंजू वालिया ने मुख्य भूमिका निभाई।