Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain Damage: लगातार हो रही बरसात और तेज हवा से गिरी गन्ने की फसल, फिर किसानों को हुआ भारी नुकसान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    सिखेड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गन्ने की फसल गिर गई है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं। पशुओं के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों को अब आर्थिक नुकसान और जंगली जानवरों का डर सता रहा है साथ ही गन्ने की रिकवरी कम होने की भी चिंता है।

    Hero Image
    लगातार हो रही बरसात व तेज हवा से गिरी गन्ने की फसल

    संवाद सूत्र, सिखेड़ा।  क्षेत्र में रविवार रात से हो रही लगातार बरसात और तेज हवा के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी गन्ने की फसल गिर गई है। रविवार की रात से हो रही लगातार बरसात से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आने लगी है। सोमवार सुबह से बरसात के साथ-साथ चल रही तेज हवा ने गन्ने की फसल को लोटपोट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुओं का चारा ज्वार और बाजरा इस तेज हवा में धरती पर लेट गया है। इससे पशुओं के चारे की भी समस्या किसानों के सामने उत्पन्न हो गई है। गांव भंडूरा निवासी किसान सोनू ने बताया कि लगातार बरसात और तेज हवा से गन्ने की फसल गिर गई है।

    बरसात से पहले अधिक गर्मी होने के कारण गन्ने की फसल में अनेक प्रकार के रोग की स्प्रे कराई है। अब गन्ना गिरने के बाद आर्थिक मंदी झेल रहे किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है। बेहडा आस्सा के किसानों का कहना है कि खेती करने में अब बहुत ज्यादा लागत आने लगी हैं।

    अभी तो फसल में लगने वाले रोगों से किसानों को मुक्ति नहीं मिली है और अभी तक भी फसलों पर स्प्रे करनी पड़ रही है। अब गन्ने की फसल गिरने से मजदूर जहां पहले लगभग 600 रुपये बीघा गन्ने की फसल की बंधाई ले रहे थे अब वही 1000 रुपए बीघा गन्ने की फसल के मांग रहे हैं। गांव मंदौड निवासी किसान प्रवेश का कहना है कि गन्ने की फसल गिरने से उसमें जंगली जानवर लग जाते हैं। गिरे गन्ने में रिकवरी भी कम हो जाती हैं।

    comedy show banner