गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद
मशीन का भी निरीक्षण किया। वहीं रैदासपुरी व ग्राम रामपुर में राशन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में वीतराग स्वामी कल्याणदेव रामपुर गौशाला में जाकर व्यवस्था परखी। संबंधित को निर्देश दिए गए गोवंश के लिए चारे भूसे पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाए। भूसे को स्टोर किया जाए।
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को खेतों पर जाकर गेहूं फसल की क्रॉप कटिग व्यवस्था को देखा। उन्होंने गेहूं की तुलाई भी कराई। विभागीय अधिकारियों से गेहूं की उपज का आकलन करने के निर्देश दिए। तहसीलदार सदर ने बताया कि गेहूं की इस बार अच्छी पैदावारी की उम्मीद है। अगेती गेहूं की थ्रेसिग से इसके संकेत मिल रह हैं। गेंहू की फसल 35 कुंतल प्रति हेक्टेयर से अधिक का अनुमान लगाया गया। इसके बाद डीएम ने गेहूं खरीद केंद्र छपार व पुरकाजी गेहूं का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों को जरूरी सुविधाएं दी जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की खरीद की जाए। प्रत्येक केंद्र पर किसानों के बैठने, पेयजल आदि का ध्यान रखा जाए। शासन की मंशानुरूप किसानों की हरसंभव मदद की जाए। सभी केंद्रों पर आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति होनी चाहिए। केंद्रों पर बोरा, तौल मशीन, छन्ना, पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने जिला सहकारी बैंक की ओर से संचालित मोबाइल एटीएम मशीन का भी निरीक्षण किया। वहीं रैदासपुरी व ग्राम रामपुर में राशन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में वीतराग स्वामी कल्याणदेव रामपुर गौशाला में जाकर व्यवस्था परखी। संबंधित को निर्देश दिए गए गोवंश के लिए चारे, भूसे, पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाए। भूसे को स्टोर किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।