Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बुर्के में कैटवॉक के बाद अब हाथों में श्रीराम के नाम की मेहंदी पर विवाद, भड़की जमीयत उलमा; थाने पहुंचा मामला

    UP News श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुर्के में मुस्लिम लड़कियों के कैटवॉक के बाद अब मेहंदी लगवाने पर बवाल खड़ा हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हाथों में मेहंदी से श्रीराम लिखवाती श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्राओं को मुस्लिम बताते हुए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है। मुस्लिमों की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है।

    By Rashid Ali Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय पर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे जमीयत उलमा के पदाधिकारी

    राशिद अली, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुर्के में मुस्लिम लड़कियों के कैटवॉक के बाद अब मेहंदी लगवाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हाथों में मेहंदी से श्रीराम लिखवाती श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्राओं को मुस्लिम बताते हुए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। जमीयत पदाधिकारियों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

    श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में बवाल

    गुरुवार को जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। जिला संयोजक मौलाना मुकर्रम अली ने आरोप लगाया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज आए दिन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है, जिससे मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

    मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं हुईं आहत

    प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बुर्के में लड़कियों से फैशन शो कराया गया था। इससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो से उन्हें ज्ञात हुआ कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्लिम छात्राओं के हाथों पर श्रीराम लिखवाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसलिए उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

    श्रीराम लिखवाने का आरोप बेबुनियाद

    मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को कॉलेज में हुआ था। उसमें मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम नहीं लिखवाया गया और न ही श्रीराम का चित्र बनवाया गया। जितनी भी छात्राओं ने अपने हाथ पर मेहंदी से श्रीराम लिखा, वह सभी हिंदू हैं। मुस्लिम लड़कियों के हाथों पर श्रीराम लिखवाने का आरोप बेबुनियाद है। - रवि गौतम, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता जनसंचार विभाग