Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Punishment: यूपी में प्लॉट काटकर बनाई जा रही थी कॉलोनी, SDM ने पहुंचकर चलवा दिया बुलडोजर

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:24 PM (IST)

    मीरापुर के मुकल्लमपुरा में तालाब और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही थी जिसे एसडीएम सुबोध कुमार ने कार्रवाई कर ध्वस्त करा दिया। प्रशासन ने जेसीबी से तालाब की खोदाई शुरू कराई और भूमाफियाओं के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं धामपुर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने विभिन्न विभागों की बैठक ली।

    Hero Image
    SDM ने पहुंचक चलवा दिया बुलडोजर - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मीरापुर। मुकल्लमपुरा में तालाब व रास्ते की सरकारी भूमि पर कब्जा कर प्लाट काटकर कालोनी बनाई जा रही थी। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि गांव कैथोडा के मजरा मुकल्लमपुरा स्थित खसरा संख्या 618 भूमि तालाब में दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि की पैमाइश कराई गई तो आशियाना नामक कालोनी में तालाब, रास्ता व कल्लर की ढ़ाई बीघा भूमि पर भराव कर प्लाटिंग में शामिल कर लिया गया था। एसडीएम ने तहसीलदार सतीश चंद बघेल, नायब तहसीलदार अजय सिंह, राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा व लेखपाल ओमबीर तथा मीरापुर पुलिस को साथ लेकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया तथा जेसीबी के माध्यम से तालाब की खोदाई शुरू करा दी।

    दूसरे स्थान पर खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शामिल कर कब्जा कर लिया गया था, टीम ने बुलडोजर की मदद से उक्त स्थान को भी कब्जा मुक्त करा दिया। एसडीएम ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने के निर्देश दिए हैं।

    कांवड़ रूट पर सभी विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें : एसडीएम

    वहीं दूसरी ओर धामपुर में महाशिवरात्रि से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को तहसील परिसर स्थित सभागार में एसडीएम ने विभिन्न विभागों और पुलिस के साथ बैठक की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्य कांवड़ रूट पर ठीक करने के निर्देश दिए।

    बैठक में पुलिस, राजस्व, ब्लाक, नगर पालिका, विद्युत, अग्निशमन आदि कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने पुलिस और अन्य विभागों से कांवड़ रूट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कांवड़ रूट पर शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशान ना हो, इसके लिए सभी विभागों को संयुक्त रूप से पूरी जिम्मेदारी से काम करना है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस व अन्य विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। कांवड़ रूट पर मीट की दुकानें पूरी तरह से बंद करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा विद्युत पोल और तारों को सुरक्षित किया जाए, पोल पर नीचे की ओर पालीथिन लगाई जाए, जिससे करंट आदि की कोई घटना ना हो।

    साथ ही नगर पालिका व ब्लाक द्वारा सभी स्थानों पर पथ प्रकाश और साइन बोर्ड आदि की व्यवस्था की जाए। जिससे कांवड़ रूट पर कहीं भी अंधेरा ना रहे। बैठक में सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार, तहसीलदार पवन कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह, एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।