शादी में बज रहा था गाना, अचानक पड़ोसी ने मचा दिया बवाल; बराती भी सहम गए
मुजफ्फरनगर के नंगला बुजुर्ग गांव में प्रजापति समाज की शादी में बज रहे म्यूजिक सिस्टम का पड़ोसी मुस्लिम परिवार ने विरोध किया। उन्होंने जबरदस्ती म्यूजिक सिस्टम बंद करा दिया और मारपीट की। इससे तनाव बढ़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संवाद सूत्र, भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव नंगला बुजुर्ग में प्रजापति समाज की बेटी के शादी समारोह में बज रहे म्यूजिक सिस्टम का पड़ोसी मुस्लिम परिवार के लोगों ने विरोध कर दिया। म्यूजिक सिस्टम बंद करा दिया और जबरदस्ती करते हुए कालम भी फेंक दिए और मारपीट करने लगे।
इससे हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। गांव में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में गुरुवार को वेदपाल प्रजापति की बेटी बोबी की बरात शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी से आई थी। घर व गली में भीड़ को देखते हुए बरातियों के खाने के लिए पूर्व प्रधान जानू के खाली प्लाट में टेंट लगा दिया। यहां म्यूजिक सिस्टम बजाया जा रहा था।
म्यूजिक सिस्टम को लेकर हुआ हंगामा
आरोप है कि पड़ोस के मुस्लिम परिवार के तीन भाइयों ने म्यूजिक सिस्टम बजाने का विरोध किया तथा तैश में आकर जबरदस्ती करते हुए म्यूजिक सिस्टम के कालम को भी फेंक दिया। इसके बाद हंगामा हो गया और आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद म्यूजिक सिस्टम बजाया गया और वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ। पीड़ित ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ म्यूजिक सिस्टम फेंकने व मारपीट करने तथा बरात न चढ़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीओ भोपा डा. रविशंकर मिश्र ने बताया कि घटना में तीन सगे भाइयों के रफी, नसीम व रईस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई सत्यपाल सिंह का अगुवाई में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।