Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में पुल के पास लगी थी चेकिंग, पुलिस को देखते ही भागने लगा डिलीवरी ब्वॉय, बैग में मिली ऐसी चीज… तुरंत किया गिरफ्तार

    मुजफ्फरनगर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। मेरठ निवासी सुधांशु के पास से 10 तमंचे बरामद हुए हैं। वह हर्ष और मनीष के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई करता था और कपिल पंडित और अजय से हथियार खरीदकर जेल में बंद अपराधियों को बेचता था। वह एक तमंचा चार हजार रुपये में खरीदता था।

    By Mukesh Tyagi Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में पकड़े गए आरोपित के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करने आ रहे डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दस तमंचे बरामद किए हैं। आरोपित मेरठ जिले का रहने वाला है।

    शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया था। 

    इसी दौरान एसओजी को सूचना मिली कि हथियारों का सौदागर मेरठ से बदमाशों को तमंचों की सप्लाई देने के लिए बाइक से आ रहा है। रामराज थाना प्रभारी सुनील कसाना व एसओजी की टीम ने जमालपुर नहर पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान देवल गांव की तरफ से बाइक पर आ रहे बाइक सवार युवक को संदेह के आधार रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मोड़ कर वापस भागने लगा। टीम ने पीछा कर आरोपित को दबोच लिया। 

    आरोपित सुधांशु निवासी मंदिर वाली गली गांव सैफपुर फिरोजपुर थाना बहसूमा जिला मेरठ के बैग की तलाशी ली। उसमें दस तमंचे मिले। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका संगठित गिरोह है, जो अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। वह हर्ष निवासी सैफपुर फिरोजपुर व मनीष निवासी ढलान के नीचे रामराज थाना बहसूमा के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई करता है। 

    कपिल पंडित निवासी गांव फैजलपुर तारापुर थाना हस्तिनापुर व अजय निवासी गांव मानपुर थाना हस्तिनापुर से हथियार खरीदते हैं और जेल में बंद गुड्डू निवासी हस्तिनापुर, कोशिंद्र निवासी हरदीपुर गांवड़ी थाना हस्तिनापुर व कुछ दिन पहले छपार थाने से जेल गए सार्थक को ऊंचे दामों में हथियार बेच देते थे। एक तमंचा चार हजार में खरीदते थे।

    बताया कि सुधांशु स्विगी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय है। उस पर मेरठ व मुजफ्फरनगर में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ मौजूद रहे।