Hit-and-Run: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जनसठ में एक दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार रिंकू की मौत हो गई और उसका साथी अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कवाल गांव के पास हुई जब रिंकू और अरुण जानसठ से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जासं, जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव कवाल के सामने ईट भट्टे के पास जानसठ की ओर से अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवको को तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के गांव चितौड़ा निवासी 19 वर्षीय रिंकू पुत्र विजयपाल अपने साथी अरुण पुत्र रिषिपाल के साथ शनिवार की शाम लगभग नो बजे बाइक द्वारा जानसठ से अपने घर जा रहा था। गांव कवाल के सामने ईट भट्टे के पास पिछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार रिंकू और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सीएचसी जानसठ भिजवाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्वजन रिंकू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ में स्थित नारायण अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान रविवार की सुबह लगभग 10 बजे रिंकू की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर स्वजन में कोहराम मच गया।
कवाल चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। कार चालक बाइक में टक्कर मार कर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्वजन ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।