कार खंभे से टकराई, तीन सिपाहियों की मौत
शाहपुर रोड पर मंगलवार को वैगनआर कार खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार मंसूरपुर और बिजनौर जिले में तैनात तीन सिपाहियों की मौत हो गई जबकि दो सिपाही घायल हो गए। घायल सिपाहियों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सभी होली मनाने जा रहे थे। तीन की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शाहपुर रोड पर मंगलवार को वैगनआर कार खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार मंसूरपुर और बिजनौर जिले में तैनात तीन सिपाहियों की मौत हो गई, जबकि दो सिपाही घायल हो गए। घायल सिपाहियों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सभी होली मनाने जा रहे थे। तीन की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
जिला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के जावली गांव निवासी सिपाही अजय वत्स व महेंद्र कुमार निवासी रहमतपुर ओमना गांव थाना खानपुर जिला बुलंदशहर की तैनाती मंसूरपुर थाने में थी। प्रवेश कुमार निवासी शाहपुर कनौता गांव, थाना पिलखुवा जिला हापुड़ भी वहीं तैनात है। मंगलवार दोपहर बिजनौर जनपद में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार निवासी खंजरपुर गांव थाना मोदीनगर व नरेश पूनिया निवासी फफराना गांव, थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद पुलिस की होली खेलने के लिए अपने साथियों के पास आए थे। सभी सिपाही मंसूरपुर थाने से वैगनआर कार से होली मनाने सोहंजनी तगान पुलिस चौकी जा रहे थे। इसी दौरान शाहपुर मार्ग स्थित सोहंजनी तगान पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर उनकी कार अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकराकर कई पलटे खाते हुए सड़क किनारे पलट गई।
घायल सिपाहियों की चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी सिपाहियों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां सिपाही अजय वत्स व प्रदीप कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही महेंद्र की मेरठ ले जाते समय मौत हो गई। घायल नरेश पूनिया व प्रवेश का उपचार चल रहा है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने घायल सिपाहियों का हाल जाना है। सभी सिपाही वर्ष 2011 बैच में भर्ती हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।