Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशक का पुतला फूंका

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:51 PM (IST)

    अमेजन प्राइम वीडियो वेब सीरीज तांडव पर विवाद बढ़ता जा रहा है। वेब सीरीज में हिदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हिदू जागरण मंच ने शिव चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक का पुतला दहन करते हुए इसे बैन करने और पूरी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशक का पुतला फूंका

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। अमेजन प्राइम वीडियो वेब सीरीज तांडव पर विवाद बढ़ता जा रहा है। वेब सीरीज में हिदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हिदू जागरण मंच ने शिव चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक का पुतला दहन करते हुए इसे बैन करने और पूरी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिव चौक पर तांडव वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर का पुतला फूंका। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक और कलाकार समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं, जिस कारण ऐसा प्रतीत होता है कि वेब सीरीज में हिदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी साजिश के तहत की गई है। मंच के पदाधिकारियों ने वेब सीरीज बैन करने और निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है। मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस दौरान बंटी चौधरी, वैभव यादव, राजेश शर्मा, कमलदीप, राजकुमार, अमित शर्मा, विक्की भाटिया, कार्तिक, आनंद पंडित, सूरज, आशू कौशिक, आदर्श धीमान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुकदमा दर्ज न होने से भाजपाइयों में रोष

    संवाद सूत्र, भोपा : तांडव वेब सीरीज प्रकरण में निर्माता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न होने से भाजपाइयों में रोष बना है। भाजपा पदाधिकारियों ने एसएसपी से वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

    भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री सचिन कटारिया, मंडल अध्यक्ष सतनाम बंजारा, मीरापुर विधानसभा क्षेत्र संयोजक सुमित वालिया, आइटी सेल के हर्षित, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुलदीप कुमार, अमर पाल, अमर सहरावत, मुकुल सहरावत, राबिन त्यागी, सारांश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को थाना पहुंचकर तहरीर दी थी। तहरीर में वेब चैनल पर चल रही तांडव के निर्माता-निर्देशक व अन्य संबधित पर धर्म का अपमान, देश और दलितों का अपमान व पुलिस फोर्स के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने तांडव प्रकरण में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही किया है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष बना है। कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से सीरीज निर्माता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उधर, एसएसआइ राजकुमार राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।