भाजपा नेता से बदसलूकी करने पर दारोगा व कांस्टेबल लाइन हाजिर, राज्यमंत्री ने की थी कार्रवाई की मांग
Uttar Pradesh News मुजफ्फरनगर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर के साथ रामलीला टिल्ला चौकी पर तैनात दारोगा और कांस्टेबल द्वारा बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष से बदसलूकी करने के मामले में रामलीला टिल्ला चौकी पर तैनात दारोगा व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस मामले में कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई थी।
नगर कोतवाली अंतर्गत रामलीला टिल्ला निवासी अजय सागर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। गुरुवार रात वह पत्नी के साथ बाजार से स्कूटी से घर लौट रहे थे। उनके पीछे छोटा भाई निशांत भी स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान रामलीला टिल्ला चौकी पर तैनात दारोगा जय शर्मा व कांस्टेबल निशांत चेकिंग कर रहे थे।
उन्हें हेलमेट न लगाने पर अजय सागर को रोक लिया और चालान करने की बात कही। इस बात पर अजय सागर की दारोगा और कांस्टेबल से बहस हो गई थी। दारोगा व कांस्टेबल ने पत्नी के सामने अजय के साथ बदसलूकी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की थी कार्रवाई की मांग
तभी वहां रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी मोहित सहरावत पहुंच गए और अजय सागर को समझा कर घर भेज दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। रात में ही अजय सागर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले और दारोगा व कांस्टेबल पर कार्रवाई करने की मांग की।
रात में ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सीओ सिटी को बुलाकर दारोगा व कांस्टेबल पर कार्रवाई करने के लिए कहा। सीओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन जब दारोगा और कांस्टेबल पर कार्रवाई नहीं की गई तो शुक्रवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहा था।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शनिवार को सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा जय शर्मा व कांस्टेबल निशांत को लाइन हाजिर कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।