सचिन ने शानदार 108 रन बनाकर टीम को जिताया
ग्राम रोनी हरजीपुर में महाराणा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को हिदू वाहिनी जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने किया।

संवाद सूत्र, चरथावल: ग्राम रोनी हरजीपुर में महाराणा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को हिदू वाहिनी जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने किया।
बिरालसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोनी हरजीपुर की टीम को 10 ओवर के मैच मे 36 रनों से हराया। ग्राम रोनी हरजीपुर में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 ओवरों के मैच मे टास जीतकर पहले खेलते हुए बिरालसी की टीम ने तीन विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य को पार करने के लिए खेली रोनी हरजीपुर की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर 129 रन पर ही सिमट गयी। बिरालसी ने 36 रन से यह मैच जीत लिया। बिरालसी टीम की ओर से 108 रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन को मैन आफ द मैच दिया गया। गीता ज्ञान गंगा बहाएंगे महामंडलेश्वर ज्ञानानंद
जासं. मुजफ्फरनगर : मीनाक्षी चौक स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में जीओ गीता श्रीकृष्ण कृपा परिवार की बैठक कमल गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के 22 मार्च को अर्पण बैंक्वेट हाल में प्रवचन तथा जिला कारागार में संबोधन पर चर्चा हुई। शाम साढ़े चार बजे से शाम सात बजे तक मानव जीवन में गीता की उपयोगिता, गीता के माध्यम से संपूर्ण मानव जगत, प्राणी जगत का कल्याण एवं मानव मूल्यों के संरक्षण में गीता का महत्व आदि पर व्याख्यान होगा।
आगामी 23 मार्च को सुबह आठ बजे जिला कारागार में सनातन ग्रंथों एवं महापुरुषों के जीवन वृत्त से कैदियों को संबोधित करेंगे। सायंकालीन प्रवचन में जीओ गीता से संबोधन देंगे। वहीं, 24 मार्च को सुबह यज्ञ के साथ ज्ञान गंगा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सुरेंद्र अग्रवाल, अमरकांत गुप्ता, कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग , सुभाष गर्ग, लोकेश चंद्रा, आरके मलिक, डा. आरके सिघल, होतीलाल शर्मा, अजय गर्ग, मुकुल दुआ, शैलेंद्र किगर, संजीव वर्मा उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।