Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवंश मांस के साथ तीन दबोचे

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Mar 2018 11:38 PM (IST)

    खतौली (मुजफ्फरनगर) : नेशनल हाईवे-58 पर भंगेला पुलिस चौकी के समीप शुक्रवार सुबह चे¨कग में प ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोवंश मांस के साथ तीन दबोचे

    खतौली (मुजफ्फरनगर) : नेशनल हाईवे-58 पर भंगेला पुलिस चौकी के समीप शुक्रवार सुबह चे¨कग में पुलिस ने गोवंश के मांस से लदी गाड़ी पकड़ी। वाहन में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

    इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर की ओर से म¨हद्रा बोलेरो में गोवंश का मांस आने की जानकारी मिली। नेशनल हाईवे पर भंगेला पुलिस चौकी के पास एसआइ प्रदीप चीमा व एसअइ सुरेश कुमार ने वाहनों की चे¨कग की। मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही म¨हद्रा बोलेरो को रोकने की कोशिश की। सवार तीन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। गाड़ी में गोवंश का मांस भरा मिला। पकड़े गए लोग खतौली के इस्लामनगर मोहल्ला निवासी सद्दाम पुत्र जहीर, रतनपुरी थाने के कल्याणपुर गांव निवासी नदीम पुत्र अफजल व सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थानांर्तगत एकता कालोनी निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र इनाम हैं। पशु चिकित्सक से मांस का परीक्षण कराकर उसे जमीन में गाड़ दिया गया। करीब 20 कुंतल गोवंश का मांस मिला है। बताया कि गोवंश के मांस को मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद के लोनी निवासी राशिद के पास सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें