हंगामे के बाद फिल्म मुजफ्फरनगर-द-बर्निंग लव दिखाने पर रोक
हंगामे के बाद मुजफ्फरनगर दंगे पर बनी फिल्म मुजफ्फरनगर-द-बर्निंग लव के प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। हंगामे के बाद मुजफ्फरनगर दंगे पर बनी फिल्म मुजफ्फरनगर-द-बर्निंग लव के प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। मांडी निवासी निर्माता मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को वह कुछ साधुओं, महात्माओं एवं कलाकारों को फिल्म दिखाने के लिए नावल्टी सिनेमा पर गए था। इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उनके एक कलाकार मनोज पाल को हिरासत में ले लिया। विरोध में कलाकार और उनके पुत्र लव कुमार पुलिस जीप के सामने लेट गए।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कलाकार को तो छोड़ दिया, लेकिन फिल्म नहीं चलने दी। निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन के अफसरों ने फिल्म देख ली थी। उन्होंने कहा था कि सीएम की रैली के बाद फिल्म को सभी सिनेमाघर में चलवा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह भी बताया कि फिल्म देशभर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत और उत्तराखंड के रुड़की में प्रशासन ने फिल्म पर रोक लगा रखी है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म ङ्क्षहदू-मुस्लिम एकता पर बनी है। शहर कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि नावल्टी सिनेमा पर हंगामा हो रहा है। उसे शांत करने गए थे। कोई कलाकार हिरासत में नहीं लिया गया। मनोरंजन अधिकारी मनोज वाजपेयी ने बताया कि हमारी तरफ से फिल्म पर कोई रोक नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।