Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: 'हिंसा के लिए सरकार जिम्मेदार, साजिश के तहत कौशांबी जाने से रोका'; सांसद चंद्रशेखर का सरकार पर हमला

    आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने शुकतीर्थ स्थित सतगुरु रविदास आश्रम का दौरा किया। उन्होंने कौशांबी जाने से रोके जाने पर सरकार की आलोचना की। संतों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मान न मिलने पर नाराजगी जताई। पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर रहा। एसएसपी ने खुद कार्यक्रम पर नजर रखी।

    By Sanjeev Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:25 AM (IST)
    Hero Image
    सतगुरु रविदास आश्रम में बोलते सांसद चंद्रशेखर।

    संवाद सूत्र मोरना (मुजफ्फरनगर) भारी पुलिस बल के बीच शुकतीर्थ स्थित सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि साजिश के तहत उन्हें कौशांबी जाने से रोका गया। इसके विरोध में हुई हिंसा के आरोप कमजोर लोगों पर लगाए जा रहे हैं, जबकि सरकार और शासन-प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार है। वहीं साधु-संतों ने भी बीते दिनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से उचित सम्मान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की ओर से 30 जून को संत समागम का आह्वान किया गया था। कार्यक्रम में नगीना सांसद चंद्रेशेखर शामिल हुए। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने तीर्थनगरी में डेरा डाले रखा। बैरिकेडिंग कर वाहनों की तलाशी ली गई।

    सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    दोपहर को संतों का प्रतिनिधिमंडल जिसमें आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी महाराज, सतपालदास महाराज, गुलाबदास महाराज, मानदास महाराज, महात्मा ब्रजपालदास, महात्मा महीपालदास, प्रविंद्र धारिया, महात्मा प्रेमदास, महात्मा मेघराज, महात्मा मेहरचंद्रदास, महात्मा ज्ञानदास महाराज, महात्मा ज्ञानदास महाराज आदि शामिल रहे। संतों ने संयुक्त रूप से कहा कि 10 व 11 जून को सत्संग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। आश्रम के द्वार बंद करने से भक्तों को गुरु बंदगी करने से रोक दिया गया था। कई संतों को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोवर्धनदास से मिला। आगामी 10 अगस्त को सत्संग व 11 अगस्त को भंडारे का कार्यक्रम तय किया।

    बीते दिनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मान नहीं मिलने पर संतों ने जताई नाराजगी

    वहीं सांसद चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर संतों के साथ जो हुआ वह उचित नहीं है। कौशांबी की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि साजिश के तहत वहां जाने से रोका गया। कौशांबी की घटना से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने हिंसा कराई गई। कमजोर लोगों पर हिंसा का आरोप लगाना सबसे आसान है।

    एसएसपी की कार्यक्रम पर रही नजर 

    आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के शुकतीर्थ में पहुंचने को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, सीओ भोपा डा. रविशंकर मिश्र, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तीर्थनगरी में डेरा डाले रखा। शुकतीर्थ के अलावा मोरना, भोकरहेड़ी और भोपा में चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी भोपा क्षेत्र में रहे और नगीना सांसद के कार्यक्रम पर नजर बनाए रखी।