आसाराम बापू मामले में सरकारी गवाह अखिल गुप्ता की मुजफ्फरनगर में हुई थी हत्या, वांछित अहमदाबाद से गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में 11 जनवरी 2015 को अज्ञात हमलावरों ने अखिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके चचेरे भाई आशीष गुप्ता ने नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अखिल आसाराम बापू के आश्रम में रसोइया का काम करते थे

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। अखिल गुप्ता हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपित को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया। आसाराम बापू के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने के डर से आरोपित के कहने पर ही शूटर कार्तिक हलदर ने अखिल की जानसठ रोड पर गोली मारकर हत्या की थी। आरोपित आसाराम के आश्रमों में साधु का वेश बदलकर छिपा हुआ था।
11 जनवरी 2015 को हुई थी अखिल की हत्या
11 जनवरी 2015 को जानसठ रोड पर अज्ञात हमलावरों ने अखिल गुप्ता निवासी गीता एन्क्लेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके चचेरे भाई आशीष गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अखिल आसाराम के आश्रम में रसोइया का काम करते थे। आसाराम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर पुलिस ने उसे सरकारी गवाह बनाया था। गवाही देने के डर से अखिल की जानसठ रोड पर हत्या करा दी गई थी। पुलिस डेढ़ वर्ष तक इस मामले में माथापच्ची करती रही लेकिन केस नहीं खुला।
गुजरात एटीएस ने शूटर कार्तिक हलधर को किया था गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने अखिल गुप्ता की हत्या करने वाले शूटर कार्तिक हलधर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश किया था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया, अखिल हत्याकांड में वांछित चल रहे प्रवीण शिवाजी कांवले निवासी अन्जनहोड थाना थारुर जिला बीड महाराष्ट्र को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
- - - - -
बच्ची के अपहरण का प्रयास
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोहिया बाजार निवासी रोहित कौशिक का कहना कि उसकी साढ़े चार साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। अज्ञात आरोपित ने उसकी बेटी के अपहरण का प्रयास किया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
- - - - -
गला दबाकर हत्या का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू निवासी शहजाद ने बताया कि उसका भाई खेत पर पानी चलाने गया था। आरोप है कि आरोपित शहजाद व एक अज्ञात ने उसके भाई के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।