भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान
शहीद भगत सिंह एकता मंच ने भगत सिंह के 112वें जन्मदिवस पर 9वां गीतमाला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनन्या विपुल पलक संजय
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहीद भगत सिंह एकता मंच ने भगत सिंह के 112वें जन्मदिवस पर 9वां गीतमाला कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनन्या, विपुल, पलक, संजय साथी व सतपाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक सहारनपुर राजीव गुम्बर, जसवीर सिंह जौली, संदीप मान, विकास पंवार, स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी, जयपाल सिंह, पवन मित्तल, महात्मा सर्वानंदपुरी महाराज, एसपी ट्रैफिक बीबी चौरसिया आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अनमोल छाबड़ा, संजय मलिक, गजेन्द्र राणा, वेदप्रकाश सिघल, अनिल धमीजा, लोकेश गुप्ता, सुनील शर्मा, सत्यकाम, अरुण प्रताप, हरिकिशन गुलाठी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।