Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेजी से मुड़ने पर ट्रक पलटा, किनारे खड़े लोग भी आए चपेट में; 2 की मौत-7 घायल

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:14 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक डस्ट से लदा ट्रक पिकअप वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े गन्ने के रस विक्रेता और अन्य लोग भी चपेट में आ गए। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए, जबकि चार बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित बाईपास के बिलासपुर कट पर डस्ट से लदा ट्रक तेजी से मोड़ते समय पिकअप वाहन से टकराने पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवे किनारे गन्ने के रस विक्रेता समेत अन्य लोग भी ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। घायलों में दो लोग शामली जिले के हैं। चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हुआ। हरिद्वार की ओर से आ रहा डस्ट से लदे ट्रक (20 टायरा) को चालक ने तेज गति में ही बिलासपुर गांव की ओर मोड़ना चाहा। तभी सामने से आए पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। इस कारण ट्रक और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गए।

    सड़क किनारे गन्ने के रस की रेहड़ी पर खड़े ग्राहक और विक्रेता भी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर भीड़ एकत्र हुई और पिकअप को सीधा किया। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, सीएफओ अनुराग कुमार, सीओ नई मंडी रूपाली राय समेत नई मंडी कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

    पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां 25 वर्षीय सचिन पुत्र महेंद्र निवासी बेहड़ा आस्सा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव खेड़की निवासी वंश पुत्र जगदीश व हिमांशु पुत्र अरविंद, मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खरपोड़ निवासी सुभलेश पत्नी कदम सिंह व उनके पुत्र विकास, सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा आस्सा निवासी मोंटी पुत्र मांगेराम व अभिनव उर्फ छोटू पुत्र राज सिंह, नगर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार निवासी राजवीर पुत्र मलखान और नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी राहुल पुत्र रतन सिंह घायल हो गए।

    इनमें से 28 वर्षीय अभिनव उर्फ छोटू को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया। मेरठ के जसवंत राय हास्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ मंडी रूपाली राय का कहना है कि ट्रक किसका है और इसे कौन चला रहा था, जांच की जा रही है।