Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बुखार के कहर से दो दर्जन पशुओं की मौत, पशुपालकों में मचा हाहाकार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:43 PM (IST)

    छपार के गाँव दत्तियाना में पशुओं में अज्ञात बुखार से हाहाकार मचा है। पिछले तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है जिससे पशुपालकों में दहशत है। अनुसूचित वर्ग के गंगाराम को सबसे अधिक नुकसान हुआ है जिनकी तीन भैंसों और एक बच्चे की मौत हो गई। किसान यूनियन ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।

    Hero Image
    बुखार के कहर से दो दर्जन पशुओं की मौत, पशुपालकों में मचा हाहाकार

    संवाद सूत्र, छपारः गांव दत्तियाना में पशुओं में बुखार का कहर जारी है, पिछले तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। अनुसूचित वर्ग गंगाराम की तीन भैसों व एक भैंस के बच्चे की मौत हो गई, वह भैसों का दूध बेचकर ही परिवार का पालन- पोषण कर रहा था, भैसों की मौत से उसकी रोजी- रोटी का साधन भी समाप्त हो गया है। जबकि दो सप्ताह पूर्व भी दत्तियाना में दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव दत्तियाना में एक माह से घरेलू पशुओं गाय, भैस, बछिया, बछेडे व भैसों पर बुखार जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले तीन सप्ताह में बुखार से लगभग सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। अनुसूचित वर्ग के गंगाराम की तीन भैंस व भैंस का एक बच्चा।

    अनुसूचित वर्ग के ही बिजेंद्र मोर्य की दो गाय, बीरचंद की एक भैस, सुक्का की एक गाय, मनीष आर्य की एक भैंस, लोकेंद्र खोखर की एक भैंस व एक बच्चा, चंद्रकिरण की दो गाय व दो कटिया, किशनलाल की एक गाय, सोनू की भैस, विनीत की एक कटिया, बबलू की दो गाय व उसका बछडा, महाबीर की एक गाय, सोमपाल की एक व तनवीर की एक भैंस की भी मौत हो गई है।

    ग्रामीणों का कहना है कि पशुओं को बुखार आने के एक घंटे बाद ही मौत हो जाती है। जिससे पशुपालक भी बेहद चिंतित है। गंगाराम की तीन भैसों की मौत हो जाने से उसका रोजगार का साधन भी नही रहा है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मण्डल उपाध्यक्ष संजीव खोखर ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम उमेश मिश्रा से मृत पशुओं का पीडितों को मुआवजा दिलाई जाने की मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner