Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज पत्नी गई मायके, वापस लाने के लिए पंचायत तक बैठी; नहीं लौटने पर पति ने उठाया हैरान करने वाला कदम

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:52 PM (IST)

    सुसरालियों द्वारा पत्नी को नहीं भेजने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी विजयपाल के करीब 28 वर्षीय पुत्र आकाश की शादी थाना क्षेत्र के गांव कसियारा की युवती से तीन वर्ष पूर्व थी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।

    Hero Image
    पत्नी को नहीं भेजने से नाराज युवक ने दी जान

    संवाद सूत्र, चरथावल। सुसरालियों द्वारा पत्नी को नहीं भेजने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी विजयपाल के करीब 28 वर्षीय पुत्र आकाश की शादी थाना क्षेत्र के गांव कसियारा की युवती से तीन वर्ष पूर्व थी। दोनों की एक बच्ची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। विवाद के कारण पत्नी कई माह से अपने मायके में रह रही थी, जिसको लाने के लिए गांव में दो बार पंचायत भी हुई थी। आरोप है कि युवक के सुसराल वाले उसकी पत्नी को भेजने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।

    इसी बात को लेकर युवक काफी समय से तनाव में चल रहा था। दो दिन पहले भी पत्नी को लेने गया था, लेकिन ससुरालियों ने इन्कार कर दिया। इससे आहत होकर उसने शनिवार रात जान दे दी। सीओ सदर राजू कुमार साव का कहना है कि पत्नी से विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है। तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।