Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगद को छोटा भीम और हमजा को बाल वीर का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 12:02 AM (IST)

    बुढ़ाना तहसील के गढ़ीनौआबाद गांव स्थित स्टेयर स्पो‌र्ट्स एकेडमी में मास्टर चंदगीराम स्मृति यूपी बालिका और बाल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक बालक व बालिका पहलवानों ने प्रतिभाग किया।

    Hero Image
    अंगद को छोटा भीम और हमजा को बाल वीर का खिताब

    मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। बुढ़ाना तहसील के गढ़ीनौआबाद गांव स्थित स्टेयर स्पो‌र्ट्स एकेडमी में मास्टर चंदगीराम स्मृति यूपी बालिका और बाल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक बालक व बालिका पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पूरे दिन चले कुश्ती मुकाबलों में खिताब के लिए पहलवानों ने दमखम दिखाया। छोटा भीम का खिताब हस्तिनापुर के अंगद ने अपने नाम किया, वहीं बुढ़ाना के हमजा ने बाल वीर खिताब पर कब्जा किया। बाल अभिमन्यु का खिताब बघरा के गौरव, बालकुमार खिताब मेरठ के विशाल को मिला। बालक वर्ग का सबसे बड़ा खिताब बाल केसरी मुजफ्फरनगर के सोरम निवासी जुबेर ने जीता। बालिकाओं में वीर बालिका खिताब पर मेरठ की सृष्टि ने कब्जा जमाया और बालिका कुमारी खिताब मेरठ की लीजा तोमर ने जीता। बालिकाओं का सबसे बड़ा खिताब बालिका केसरी (65 किलो) मेरठ की ही श्वेता तोमर ने अपने नाम किया। पूर्व विधायक राजपाल बालियान की अध्यक्षता में दंगल हुआ। आयोजक अमरदीप सिंह, कोच प्रदीप बालियान, संतोष यादव, प्रवीण, निर्दोष, जितेंद्र, अनुज, राजकुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे। जिला बाक्सिग संघ की नई कार्यकारिणी गठित

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : जिला एमेच्योर बाक्सिग संघ ने नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बाक्सिग खिलाड़ियों के लिए सरकार से मदद मांगी।

    शहर के बालाजी चौक स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पर्यवेक्षक हसन रजा जैदी ने बताया कि विकास कुमार को अध्यक्ष, राजीव राठी को कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार सहरावत को महासचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि देश व विदेश में बाक्सिग के खेलों में और ओलंपिक में एमेच्योर बाक्सर ही भाग लेते है। उन्हें ही पदक मिलते हैं और सरकारी नौकरियों में भी उन्हें तरजीह मिलती है। उन्होंने मांग की कि मुजफ्फरनगर स्टेडियम में एयर कंडीशनर बाक्सिग हाल की स्थापना की जाए। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्र्षो में 52 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, जिनमें दो मुजफ्फरनगर के बाक्सिग खिलाड़ी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में बाक्सिग स्टेडियम हाल पहले से कार्यरत है, लेकिन सरकार अभी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है। हसन रजा जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में कोचिग कैंप चल रहे है। इस अवसर पर मेरठ के उप क्रीड़ा अधिकारी अजय सागर यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, वरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner