Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में चल रही थी 'मौत की फैक्ट्री', पुलिस ने छापा मारा तो उड़े होश; लोकसभा चुनाव से भी है कनेक्शन

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 10:50 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए रामराज थाना क्षेत्र के जंगल में तैयार किए जा रहे अवैध असलाह की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने अवैध असलहा तैयार कर रहे दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने अधबने असलहा बरामद किए है। पुलिस अवैध असलहा खरीदने वाले लोगों की गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, दो आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए रामराज थाना क्षेत्र के जंगल में तैयार किए जा रहे अवैध असलाह की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने अवैध असलहा तैयार कर रहे दो आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने असलहा बरामद किए है। पुलिस अवैध असलहा खरीदने वाले लोगों की गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद तलाश में जुटी है। आरोपित पिछले काफी समय से जंगल में अवैध असलहा तैयार कर बेच रहे थे।

    जंगल में बनाए जा रहे थे अवैध असलहे

    पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि रामराज पुलिस को सूचना मिली कि गंगा बैराज के पास वन विभाग के जंगल में अवैध असलहा बनाए जा रहे है। थाने के एसएसआई शैलेन्द्र सोलंकी ने अपनी टीम के साथ अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री की घेराबंदी कर छापेमारी की।

    पुलिस ने अवैध असलहा तैयार कर रहे आरोपित जावेद निवासी नंगला रियावली थाना रतनपुरी व आसिफ निवासी गांव जई थाना भावनपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक मसकट, पांच बने हुए तमंचे, पांच अधबने तमंचे, सात तमंचों की नाल, कारतूस व अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है।

    जेल में हुई थी अपराधियों से मुलाकात

    एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपित जावेद काफी समय जेल में बंद रहा है। वहां उसकी मुलाकात कई शातिर अपराधियों के साथ हो गयी थी, जिन्होंने उसे अवैध तमंचे बनाने की आफर की थी। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल खराब करने के उद्देश्य से भी अवैध असलहा की सप्लाई की जा सकती थी। पुलिस ने आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

    अवैध असलहा बनाने वाले आरोपितों से अवैध असलहा खरीद चुके आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अवैध असलहा खरीदने वाले कुछ आरोपितों के नाम पुलिस को बताए है। पुलिस जल्द ही उन पर शिकंजा कसेगी।

    इसे भी पढ़ें: जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने जाहिर की अपनी इच्छा, 'मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर'