Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरकांत को यूपी टैक्स बार एसोसिएशन में मिली जिम्मेदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 11:21 PM (IST)

    डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अमरकान्त गुप्ता को प्रांतीय संघ की कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरकांत को यूपी टैक्स बार एसोसिएशन में मिली जिम्मेदारी

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अमरकान्त गुप्ता को प्रांतीय संघ की कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है।

    यूपी टैक्स बार एसोसिएशन की रविवार को 256वीं प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष अरविद कुमार गप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें टैक्स बार अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा व मंथन किया गया। वर्चुअल बैठक में डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अमर कान्त गुप्ता को प्रांतीय संघ की कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। शहर के पटेलनगर निवासी अधिवक्ता को आरके मलिक, शक्ति सागर, गोपाल मित्तल, संजीव मित्तल, आलम, आलोक गर्ग, सुरेश चंद्र अग्रवाल आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी। अरविद गुप्ता ने कहा कि कार्यकारिणी सदस्य नामित होने पर गौरवांवित हैं। अधिवक्ताओं की आवाज व समस्याओं को पुरजोर ढंग से शासन व प्रशासन के समक्ष रखेंगे । - - - -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू की बैठक में वालिटियर का सम्मान

    मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन की महावीर चौक कार्यालय पर हुई बैठक में पांच सितंबर की महापंचायत के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए युवा भाकियू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर ने सभी युवा वालिटियरो को साफे पहनाकर सम्मानित किया। सभी के कार्यो की प्रशंसा की गई। चरण सिंह टिकैत ने कहा कि सभी की मेहनत से यह आयोजन सफल हो पाया। धर्मेन्द्र मलिक ने कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर संगठन के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि पंचायत में सेवा भाव से की गई सेवा से मुजफ्फरनगर का नाम दूर तक रोशन हुआ है। बैठक में सतेंद्र पुंडीर, शाहिद आलम, अनुज राठी, संजय त्यागी, मोनू ठाकुर, अमरजीत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    - -