Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti: अग्निवीर बनने को दौड़े यूपी के युवा, चार ग्रुप बनाकर 1600 मीटर के ट्रैक पर हुई दौड़

    मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली हुई जिसमें शामली और गौतमबुद्धनगर के युवाओं ने दौड़ लगाई। नुमाइश मैदान में युवाओं को 100-100 के समूहों में बांटकर दौड़ कराई गई। सफल युवाओं का शारीरिक परीक्षण हुआ। शनिवार को बिजनौर के युवा दौड़ेंगे। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

    By Dilshad Ali Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:56 PM (IST)
    Hero Image
    अग्निवीर बनने को दौड़े शामली और गौतमबुद्धनगर के युवा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए शामली एवं गौतमबुद्धनगर के युवाओं ने दौड़ लगाई। दोनों जनपदों के युवा गुरुवार देर रात को जनपद में पहुंच गए। जिन्हें कंपनी बाग और नुमाइश मैदान में प्रवेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जनपदों से 985 युवाओं का पंजीकरण था, जिनमें अधिकांश दौड़ में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। नुमाइश मैदान के पक्के ट्रैक पर 100-100 समूह बनाकर दौड़ संपन्न कराई गई। दौड़ के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की गई।

    शुक्रवार से जनपद में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की शुरूआत हुई। पहले दिन गौतमबुद्ध नगर और शामली की छह तहसील के युवाओं ने खूब पसीना बहाया। शहर में मेरठ रोड पर नुमाइश मैदान के बाहर सड़क से पंजीकृत युवाओं को नुमाइश मैदान पर बने पक्के ट्रैक पर प्रवेश दिया गया।

    सेना के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स ने व्यवस्था संभाली और चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित उसके आसपास के क्षेत्रों की किलेबंदी रखी गई। अभ्यर्थियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों को इधर नहीं आने दिया गया। अग्निवीर बनने के लिए दोनों जनपद के युवा गुरुवार देर रात को जनपद में पहुंच गए थे।

    पहली बार नुमाइश मैदान के पक्के ट्रैक पर चार बार में 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। अभ्यर्थियों को 100-100 के समूहों में बांटकर लाल, नीले और पीले रंग के चेस्ट नंबर देकर ट्रैक पर उतारा गया। जिससे उनके समूह और चयनित अभ्यर्थी की पहचान आसानी से हो जाए।

    चार गु्रपों में पांच मिनट से सवा छह मिनट के बीच दौड़ पूर्ण करने का समय दिया गया। दौड़ के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सेना के अधिकारियों ने शारीरिक दक्षता की जांच की। इस दौरान युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। भर्ती कार्यालय मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले के नेतृत्व में भर्ती की प्रक्रिया कराई गई।

    आज बिजनौर के युवा लगाएंगे दौड़ 

    कर्नल सत्यजीत बेबले के अनुसार शनिवार को अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बिजनौर जनपद के युवा दौड़ लगाएंगे। इसके लिए बिजनौर की चार तहसील क्षेत्र के 1018 युवा दौड़ में प्रतिभाग करेंगे। दौड़ के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांची जाएगी।

    सहारनपुर-शामली से मंगवाया गया फोर्स 

    अग्निवीर सेना भर्ती के लिए शामली और सहारनपुर से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। मेरठ रोड पर एक साइड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। जाट कालोनी की ओर आवागमन रोक दिया गया। भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभिन्न जनपदों के लगभग 17 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है, इनमें से अलग-अलग दिवस में जनपद वार युवाओं को बुलाया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को लेकर सेवा के अलावा स्थानीय जिला प्रशासन की तरफ से भी नुमाइश मैदान पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।