जाटलैंड में दिखेगी पश्चिमी यूपी की अदावत और मोहब्बत
रुपहले पर्दे पर अदावत के साथ अदाकारी का तालमेल होगा। फिल्म जाटलैंड में पश्चिमी यूपी की मेहमाननवाजी मोहब्बत के अलावा बदमाशी को पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म का एक हिस्सा बागपत के गांव हिसावदा में शूट किया गया है जबकि दूसरा शेड्यूल मेरठ में रखा गया है। फिल्म की कहानी आपसी रंजिश के साथ राजनीति पहलुओं को लेकर बुनी गई है। वहीं पश्चिम की भाषा शैली रहन-सहन को भी संजीदगी से बयां किया गया है। फिल्म आगामी वर्ष में सिनेमाघर तक पहुंचेगी।

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। रुपहले पर्दे पर अदावत के साथ अदाकारी का तालमेल होगा। फिल्म जाटलैंड में पश्चिमी यूपी की मेहमाननवाजी, मोहब्बत के अलावा बदमाशी को पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म का एक हिस्सा बागपत के गांव हिसावदा में शूट किया गया है, जबकि दूसरा शेड्यूल मेरठ में रखा गया है। फिल्म की कहानी आपसी रंजिश के साथ राजनीति पहलुओं को लेकर बुनी गई है। वहीं, पश्चिम की भाषा शैली, रहन-सहन को भी संजीदगी से बयां किया गया है। फिल्म आगामी वर्ष में सिनेमाघर तक पहुंचेगी।
शहर के खालापार निवासी मोहम्मद आसिफ 15 वर्ष से मुंबई में रहते हैं और सिने अभिनेता, अभिनेत्रियों के साथ काम करते हैं। बचपन से ही कलाकार बनने का शौक रहा है। जिसके चलते वह आइटी कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी छोड़कर मुंबई चले गए। इससे पहले डीएवी कालेज से पढ़ाई की, जबकि एसडी कालेज से बीकाम की डिग्री हासिल की। मुंबई में सुहैल खान, मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म राख में काम करने का मौका मिला तो करियर भी बढ़ता चला गया। आसिफ बताते हैं कि वह दिल्ली गैंग, वारियर सावित्री में काम कर चुके हैं।
जाटलैंड में दिखेगी पश्चिमी यूपी की झलक
आसिफ बताते हैं कि वह निर्देशक योगेश शर्मा, निर्माता पटबीजना फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के सूर्यदेव मलिक, अर्जुन मलिक एवं आकाश शर्मा के साथ मिलकर फिल्म जाटलैंड का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिग पश्चिमी उप्र की भाषाशैली, यहां की राजनीतिक पृष्ठभूमि, दोस्ती-दुश्मनी के साथ मोहब्बत एवं मेहमाननवाजी को लेकर की गई है। पश्चिमी के लोगों में जैसा प्यार बसता है, वैसी ही यहां अदावत चलती है।
----
नकारात्मक किरदार सबसे अधिक पसंद
आसिफ कहते हैं कि उन्हें नकारात्मक किरदार सबसे अधिक भाता है। जाटलैंट में वह सरफराज के किरदार में हैं, जो राजनीतिज्ञों को हथियार सप्लाई करता है, लेकिन एक राजनीति दल द्वारा फिल्म में उनके छोटे भाई की हत्या कर दी जाती है। उसका बदला लेने और संघर्ष की कहानी को पिरोया गया है। फिल्म में अभिनेता मुकेश तिवारी, गोविद नामदेव, अनंत जोक, सुरेंद्र पाल, गोपाल, जावेद हसन आदि कलाकार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।