यूपी में दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को पंचायत ने दी थप्पड़ की सजा, पुलिस ने शुरू की जांच
मुजफ्फरनगर में एक किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पंचायत ने थप्पड़ों की सजा सुनाई और माफी मांगने के बाद छोड़ दिया। एक सप्ताह पहले हुई इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित को पंचायत ने थप्पड़ की सजा सुनाई। आरोपित ने माफी मांगी और पंचायत ने मामले का निपटारा कर दिया। एक सप्ताह पहले के इस मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें काफी लोग दिखाई दे रहे हैं। एक युवक पर थप्पड़ बरसाए जा रहे हैं। इसमें पूर्व प्रधान अपनी बिरादरी के ही युवक को थप्पड़ जड़ रहा है। एक सप्ताह पूर्व आरोपित ने एक किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास किया था। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपित भाग गया।
किशोरी ने स्वजन को घर जाकर बताया तो उसके स्वजन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इसकी भनक पूर्व प्रधान को लग गई। इसके बाद पूर्व प्रधान ने गांव में दोनों पक्षों और गांव के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर पंचायत की। पंचायत में युवक को सजा के तौर पर थप्पड़ मारे गए और माफी मांगने के बाद छोड़ दिया गया।
इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो से ही मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।