Khatauli By Election: अभिषेक चौधरी ने छोड़ी रालोद, प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के सामने भाजपा में हुए शामिल
Khatauli Assembly By Election 2022 मुजफ्फरनगर निवासी अभिषेक खतौली विधानसभा सीट से उपचुनाव में रालोद टिकट की दावेदारी कर रहे थे। मदन भैया को उम्मीदवार बनाने पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व के फैसले पर नाराजगी जताई थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। खतौली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मदन भैया को रालोद ने गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। इससे आहत रालोद नेता अभिषेक चौधरी ने पार्टी छोड़ दी है। वह टिकट की दावेदारी जता रहे थे। मंगलवार देर शाम अभिषेक चौधरी लखनऊ पहुंचे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के सामने पार्टी में शामिल हो गए।
पार्टी नेतृत्व के फैसले से थे नाराज
मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी अभिषेक खतौली विधानसभा सीट से उपचुनाव में रालोद टिकट की दावेदारी कर रहे थे। अभिषेक पूर्व में रालोद की पश्चिमी उप्र कमेटी के प्रवक्ता रह चुके हैं। अब वह पार्टी नेतृत्व के फैसले पर नाराजगी जता रहे थे। उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव में ताल ठोकने के लिए नामांकन पत्र भी खरीदा था। गुर्जर समाज एवं समर्थकों के साथ बैठक में ग्यारह लोगों की समिति बनाई और इसके बाद देर शाम अभिषेक ने अपने ट्वीटर हैंडल पर रालोद को छोड़ने का संदेश लिखा। देर शाम वह भाजपा में शामिल हो गए।
- - - -
भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने खरीदा पर्चा
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी समेत चार उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदे हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
खतौली विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए मंगलवार को भी किसी राजनीतिक दल और निर्दलीय ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि चार और नामांकन पत्र खरीदे गए हैं, जिनमें खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की धर्मपत्नी राजकुमारी सैनी, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद आर्य के अलावा संदीप कुमार निवासी पमनावली और मोहम्मद यूसुफ निवासी खालापार ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
अभी तक 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे
अभी तक कुल 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जिनमें रालोद प्रत्याशी मदन भैया, कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी, रालोद के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक चौधरी भी शामिल हैं। बसपा और कांग्रेस की ओर से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। नामांकन स्थल कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
बुधवार और गुरुवार को होंगे नामांकन
खतौली विधानसभा सीट के उप-चुनाव के लिए नामांकन 17 नवंबर तक होंगे। इसके लिए कचहरी में एडीएम प्रशासन की कोर्ट में नामांकन होने हैं। बुधवार और गुरुवार को प्रत्याशी नामांकन करेंगे। रालोद प्रत्याशी मदन भैया बुधवार को नामांकन करेंगे। दोनों दिन सुरक्षा के इंतजाम के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। आम लोगों के लिए केवल प्रकाश चौक से कचहरी में प्रवेश निर्धारित किया गया है। सदर बाजार वाले गेट पर बेरीकेडिंग की गई है। यहां से नामांकन करने वाले प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को प्रवेश दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।