2057 फ्रांटलाइन वर्करों को लगी बूस्टर डोज
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनपद में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। चुनाव में ड्यटी के चलते 20 जनवरी तक फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगवाने के लक्ष्य के साथ कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों सहित 2057 फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोटेक्शन डोज के नाम से लगाई जा रही बूस्टर डोज दी गई। वहीं 15 से 18 वर्ष के 9157 किशोर-किशोरियों को कोरोना की पहली डोज दी गई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनपद में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। चुनाव में ड्यटी के चलते 20 जनवरी तक फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगवाने के लक्ष्य के साथ कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों सहित 2057 फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोटेक्शन डोज के नाम से लगाई जा रही बूस्टर डोज दी गई। वहीं 15 से 18 वर्ष के 9157 किशोर-किशोरियों को कोरोना की पहली डोज दी गई।
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पहला और दूसरा कोरोना का टीका लगाने के बाद अब 18 से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है। जनपद में गत सोमवार से शुरू हुई इस पहल के दौरान पहले फ्रंटलाइन वर्करों में शामिल किए गए चिकित्सकों, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, शिक्षकों को बूस्टर डोज दी गई। मंगलवार को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2057 फ्रंटलाइन वर्करों ने बूस्टर डोज के साथ कोरोना का टीकाकरण कराया। यह बूस्टर डोज दूसरे टीकाकरण के 9 महीने के अंतर को देखते हुए दी गई। इसके अलावा किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान भी तेज रहा। जनपद के विभिन्न स्कूलों कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यालयों को उनका आधार कार्ड में उम्र देखकर कोरोना टीकाकरण किया गया। कोरोना की पहली डोज लगवाने के लिए किशोर-किशोरियां उत्साहित रहे। वहीं टीकाकरण के बाद किशोर-किशोरियों को घर भेजा गया।
---
जीडी गोयनका स्कूल में हुआ टीकाकरण
जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चल रहा 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण की कड़ी में सोमवार को जीडी गोयनका स्कूल में भी टीकाकरण के लिए कैंप लगा। इसमें प्रधानाचार्या सुरेखा सिंह ने अधिक से अधिक किशोर-किशोरियों को आगे बढ़ाकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। वहीं टीकाकरण होने पर खुद को सुरक्षित होने पर विश्वास जताते हुए अन्य को भी प्रेरित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।