शस्त्र बलो के ट्रिब्यूनल के जज बने जस्टिस मोहम्मद ताहिर
मुजफ्फरनगर : जनपद के बहेड़ी गांव निवासी व हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस मोहम्मद ताहिर को शस्त्र ब
मुजफ्फरनगर : जनपद के बहेड़ी गांव निवासी व हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस मोहम्मद ताहिर को शस्त्र बलों के ट्रिब्यूनल का जज बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है।
जस्टिस मो. ताहिर हाईकोर्ट में जज बनने से पहले प्रदेश के कई जनपदों में जिला जज रह चुके हैं। जनपद में वकालत से करियर शुरू करने वाले मोहम्मद ताहिर ने 1994 में एचजेएस क्वालीफाई किया था। उनकी पहली नियुक्ति पीलीभीत जनपद में सहायक जिला जज के रूप में हुई। इसके बाद मोहम्मद ताहिर बदायूं, सहारनपुर व इलाहाबाद में भी जिला जज रहे। वर्ष 2012 में प्रोन्नत होकर हाईकोर्ट के जज बन गए। यहां करीब चार वर्ष सेवाएं देने के बाद पांच दिसंबर 2016 को जस्टिस मोहम्मद ताहिर सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके रिश्तेदार व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता इनाम इलाही त्यागी ने बताया कि जस्टिस मो. ताहिर की नई नियुक्ति शस्त्र बल ट्रिब्यूनल चंडीगढ में जज के रूप में की गई है। उन्होंने 14 सितंबर को शस्त्र बल ट्रिब्यूनल जज के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। बताया कि रविवार को वह जनपद आए थे और सोमवार प्रात: यहां से रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।