Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थनगरी शुक्रताल को मिलेगी चौबीस घंटे बिजली

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 12:20 AM (IST)

    मोरना (मुजफ्फनगर) : महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रताल के लिए आखिरकार चौबीस घंटे विद्युत आपूर

    मोरना (मुजफ्फनगर) : महाभारत कालीन पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रताल के लिए आखिरकार चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्य शुरू हो गया है। चार सप्ताह के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी। बिजली घर में बड़े ट्रांसफार्मर के लिए बेस मेट बनाया जा चुका है। जिसमें विद्युत सप्लाई देने के लिए जौली विद्युत संस्थान से अलग से लाइन बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीर्थ नगरी शुक्रताल उत्तर भारत का ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ स्थान है श्रीमद् भागवत की उद्गम स्थली होने की वजह से यहां पर वर्ष भर श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन चलता रहता है। जिनमें देश-विदेश से श्रद्धालु नगरी में आकर एक सप्ताह तक प्रवास करते है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए नगरी के साधु-संत एवं श्री गंगा सेवा समिति के पदाधिकारी वर्षो से तीर्थ नगरी में चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग करते आ रहे थे। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के पर्यटन केंद्र हस्तिनापुर, गढ़ मुक्तेश्वर व शुक्रताल नगरी को चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति की मंजूरी दे दी है बजट आवंटन के बाद कार्य शुरू हो गया है। तीर्थ नगरी शुक्रताल के बिजली घर का विस्तार होने लगा है। अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश कारपोरेशन की ओर से शुक्रताल विद्युत उप संस्थान में बडे ट्रांसफार्मर के लिए बेस मेट बनाया जा चुका है। नगरी के लिए अलग से नया फीडर बनाया जा रहा है चौबीस घंटे विद्युत सप्लाई के लिए मुजफ्फनगर-जौली रोड स्थित विद्युत संस्थान से एक अलग से लाइन बिछाई जा रही है।