Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज को बांटकर राजनीति नहीं करती कांग्रेस : सईदुज्जमा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 01:01 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर : पूर्व सांसद सईदुज्जमा ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटकर राजनीति नहीं करती। सरकार और पद

    मुजफ्फरनगर : पूर्व सांसद सईदुज्जमा ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटकर राजनीति नहीं करती। सरकार और पद आने जाने वाली चीज हैं। यदि समाज रहेगा तो सबकुछ सही चलता रहेगा। देश भी तरक्की करेगा। समाज बंट जाएगा तो देश का विकास भी अवरुद्ध हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राष्ट्रवाद कूट-कूट कर भरा है। यही कारण है कि कांग्रेस ने देश की एकता से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान हैं। संगठन भी ऐसे ऊर्जावान नेताओं को आगे कर समाज को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने जनपद निवासी राकेश पुंडीर को प्रदेश सचिव की कमान सौंपी है।

    राकेश पुंडीर की मेहनत रंग लाई

    वर्षो से कांग्रेस की बंजर पड़ी राजनीतिक जमीन को अपने परिश्रम सींच रहे युवा नेता राकेश पुंडीर को आखिरकार संगठन में प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी मिल ही गई। राकेश पुंडीर ने कहा कि वह क्षत्रिय समाज को पूरी निष्ठा के साथ पार्टी संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सलमान सईद, शेख मौ. फिरोज, शरद कपिल, सतीश शर्मा, जगदीश अरोरा, राजपाल चौहान, सुभाष चौहान, तोप ¨सह, धर्मवीर पुंडीर आदि मौजूद रहे।