Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई अभियान को पलीता लगा रहे लोग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Oct 2014 11:58 PM (IST)

    जानसठ : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को कुछ लोग पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जहां गुरुवार को

    जानसठ : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को कुछ लोग पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। जहां गुरुवार को चेयरमैन समेत कई लोगों ने झाडू लगाकर सफाई की थी वहां शुक्रवार को लोगों ने फिर से गंदगी फैला दी।

    पूरे देश को गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके चलते गुरुवार को चेयरमैन यनेश तंवर ने सभासदों व कस्बे के अन्य लोगों के साथ मिलकर अभियान की शुरूआत की। मजे की बात यह है कि जहां चेयरमैन ने सफाई अभियान चलाया वहां कुछ लोगों ने फिर से कूड़ा डालकर अपने इरादे जता दिए। चेयरमैन यनेश तंवर ने बताया कि कुछ छोटी सोच के लोग इस तरह की हरकत करते हैं। यह अभियान लगातार चलेगा। उम्मीद है कि इसके बाद तो ऐसे लोग अपनी सोच बदलेंगे और सोए हुए लोग जागकर इस अभियान को सुचारू रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें