दोस्तों ने युवक की हत्या कर शव कब्रिस्तान के पास फेंका, फोन पर लगाई थी बचाने की गुहार… लेकिन नहीं बची जान
मुरादाबाद के गुरेठा गांव में योगेश नामक युवक की हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्तों के साथ निकला था और कब्रिस्तान के पास उसका शव मिला। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। योगेश ने मरने से पहले पुलिस को फोन किया था। पुलिस जांच कर रही है और गांव में दहशत का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गुरेठा गांव का योगेश कुमार बुधवार शाम दोस्तों संग घर से निकला तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह उसकी आखिरी विदाई होगी। हंसी-खुशी निकला युवक गुरुवार सुबह खामोश लाश बनकर कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला। सिर पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे और शरीर खून से लथपथ था।
स्वजन रात भर बेटे की तलाश करते रहे, फोन मिलाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दर्दनाक यह कि दम तोड़ने से पहले योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर मारपीट की जानकारी दी थी, मगर मदद पहुंचने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं। गांव के जिन दोस्तों पर सबसे ज्यादा भरोसा था, उन्हीं पर हत्या का आरोप दर्ज हुआ है। पूरे गांव में अब खामोशी और सन्नाटा पसरा है।
यह है पूरा मामला
पाकबड़ा क्षेत्र में दोस्ती ही मौत का कारण बन गई। घर से तीन दोस्तों के साथ घूमने निकला युवक मृत पाया गया। शव गुरुवार की सुबह मोढ़ा तैय्या स्थित कब्रिस्तान के पास मिला। सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरेठा गांव निवासी जोगेंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके बेटे योगेश कुमार (पेंटर) की तीन दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
योगेश बुधवार शाम करीब छह बजे घर से गांव के ही गौरव, कपिल और शोभाराम के साथ पाकबड़ा जाने की बात कहकर निकला। देर रात तक घर न लौटने पर स्वजन ने फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार सुबह सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक शव पड़ा है।
मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव की पहचान योगेश के रूप में की। मृतक का दोस्तों के घर पर आना-जाना था। मृतक के भाई उमेश ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में तीनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। गांव के लोग भी बताते हैं कि मृतक और तीनों आरोपित आपस में घुले-मिले रहते थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दम तोड़ने से पहले पुलिस को किया फोन
इस घटना में चौंकाने वाला पहलू यह है कि योगेश ने दम तोड़ने से पहले खुद पीआरवी पुलिस को फोन किया था। बुधवार रात 11:23 बजे योगेश ने 112 नंबर पर काल कर बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। सूचना पर 0245 नंबर की पीआरवी टीम बताए स्थान पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
पुलिस ने योगेश को फोन मिलाया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। आसपास तलाश की गई, न मिलने पर पुलिस लौट गई। आशंका है कि आरोपित उसे वहां से कहीं और ले गए या फिर उसके फोन से ही झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने खून के धब्बे, हथियारों के निशान और आसपास के पैरों के निशान जुटाए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आरोपितों से पूछताछ जारी है।
गला घोटने की कोशिश के बाद सिर पर किया वार
पेंटर योगेश की कितनी बर्बरता से हत्या की गई है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होती है। गुरुवार को ही पाकबड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मरने वाले योगेश के शरीर पर पांच निशान मिले हैं, जिसमें तीन गले में हैं और दो सिर में। ऐसा लगता है कि मारपीट करने वालों ने पहले योगेश का गला घोंटने की कोशिश की और जब उसकी मृत्यु नहीं हुई तो किसी भारी चीज से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी।
स्वजन का दर्द, गांव में खौफ
गुरेठा गांव में इस वारदात से दहशत का माहौल है। स्वजन का कहना है कि योगेश मेहनतकश और शांत स्वभाव का युवक था। वह रोजमर्रा की कमाई से परिवार का सहारा बना हुआ था। अब उसकी हत्या ने पूरे परिवार गहरे सदमे में है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। स्वजन का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच करके दोषियाें को सजा दिलाए।
शिकायती पत्र के आधार पर तीन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। रात में पीआरवी को मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।