Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:52 PM (IST)
डिलारी के सरकंड़ा विश्नोई गांव में एक युवक की दोस्तों ने शराब पिलाकर हत्या कर दी। राशिद नामक युवक का मोबाइल चोरी को लेकर विवाद था। दोस्तों ने उसे नहर के पास ले जाकर पीटा और गला दबा दिया। परिजनों को सूचना मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
संवाद सूत्र, डिलारी। सरकंड़ा विश्नोई गांव निवासी एक युवक की उसके दोस्तों ने शराब पिलाने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी, और फरार हो गए। आरोप है कि आरोपित ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए अपने साथियों सहित पहले मारपीट की फिर गला दबा दिया। घटना के बाद से परिजनों में चीखपुकार मची हुई है। गांव में रहने वाले राशिद पुत्र इस्माइल राजगीर थे। उनका मोबाइल फोन को लेकर अपने दोस्तों से विवाद चल रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजन का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे उसके दोस्त घर आए और बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गए। गांव के बाहर नहर के पास पहले उसे शराब पिलाई। जिसके बाद आरोपितों ने उनकी लात घूंसों से पिटाई की आरोप है कि उसके बाद उन्होंने गला दबा दिया। मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने उसकी सूचना स्वजन को दी
आरोपितों को पीटते देख ग्रामीणों ने उसकी सूचना स्वजन को दी। मौके पहुंचे स्वजन उसे ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सक ने चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मृतक के छोटे भाई आजम ने बताया कि, राशिद के शरीर से शराब की दुर्गंध आ रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ठाकुरद्वारा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार भंगेला ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा अभी तक मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तरहीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।