Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्‍भल में शटडाउन लेकर तार जोड़ रहे युवक की करंट से मौत, बिजलीघर के गेट पर शव रखकर लगाया जाम

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 03:37 PM (IST)

    यशपाल खुद ही तार को जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ गए। जैसे ही उन्होंने तार को हाथ लगाया तो हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।

    Hero Image
    युवक की मौत के बाद बिजलीघर पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

    सम्भल, जेएनएन। बहजोई थाना क्षेत्र में नलकूप का तार जोड़ते वक्त युवक को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शटडाउन लेने के बाद भी बिजली सुचारू रखने पर लोग भड़क गए। उन्होंने शव को किरारी गांव स्थित बिजली घर पर ले जाकर मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली विभाग व पुलिस से ग्रामीणों की काफी देर तक नोकझोंक होती रही। दो घंटे तक ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पवांसा किरारी मार्ग पर जाम लगाए रखा। सीओ ने लाइनमैन व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया। वही मौके पर ग्रामीणों के बीच भी मारपीट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव श्योराजपुर निवासी यशपाल (23) पुत्र ओमप्रकाश के नलकूप का तार बुधवार की रात टूट गया था। यशपाल ने इस मामले की जानकारी किरारी गांव स्थित बिजली घर पर तैनात एक लाइनमैन को दी, लेकिन रात में तार को नहीं जोड़ा। गुरुवार को सुबह एक बार फिर लाइनमैन का फोन किया उसने आने से इन्कार करते हुए खुद ही तार जोड़़ने की बात कह दी और कहा कि मैंने शटडाउन ले लिया है। इसके बाद यशपाल खुद ही तार को जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ गए। जैसे ही उन्होंने तार को हाथ लगाया तो हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

    यशपाल को बहजोई अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन ग्रामीणों के साथ शव को लेकर किरारी गांव स्थित बिजली घर पर पहुंच गए। उन्होंने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हंगामा होता देख एसएसओ व लाइनमैन मौके से भाग गए। सूचना पर बहजोई, हयातनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन और एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग शुरू कर दी। एसडीओ व अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाने की मांग भी की गई, लेकिन दोनों अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके बाद सीओ गोपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत किया। वही जाम के दौरान गांव के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट भी हुई। सीओ ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।