Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: चालक से विवाद के बाद बस से उतरते समय युवक की मौत, स्‍वजन ने कुचलकर हत्‍या का लगाया आरोप

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:44 AM (IST)

    कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुहल्ला कायस्थान निवासी मुहम्मद अकील मजदूरी करने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी अनीसा बेग़म बेटा समीर शादाबआकिब है। रविवार स ...और पढ़ें

    Hero Image
    मृतक अकील की फाइल फोटो। सौ. स्‍वजन

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रोडवेज बस चालक के द्वारा साइड नहीं देने पर कार चालक से विवाद हो गया था। इस दौरान कार चालक बस में चढ़कर विवाद करने लगा। बस से उतरते समय अचानक कार चालक रोडवेज बस के नीचे आ गया। मौके पर भीड़ को देखकर चालक बस लेकर भाग गया। वहीं इस दौरान पीछे से आ रहे कुंदरकी विधायक जिया उर रहमान बर्क ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचा। इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। स्वजन ने इस मामले में कटघर थाने में तहरीर देकर बस चालक पर कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर से लौट रहा था मृतक 

    कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुहल्ला कायस्थान निवासी मुहम्मद अकील मजदूरी करने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी अनीसा बेग़म, बेटा समीर, शादाब,आकिब है। रविवार सुबह आकिब कार लेकर रामपुर गया था। शाम को करीब सात बजे वह वापस कुंदरकी लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब सात बजे कोहिनूर तिराहे के पास साइड न देने को लेकर रोडवेज बस चालक से विवाद हो गया।

    बस चढ़कर चालक से करने लगा था विवाद

    आरोप है कि आकिब ने कार को साइड में लगाकर रोडवेज बस चालक को रोक लिया। इसके बाद बस में चढ़कर चालक के साथ वाद-विवाद करने लगा। इसी दौरान बस से उतरते समय चालक ने बस आगे बढ़ा दी,जिससे झटका लगते ही आकिब बस के नीचे आ गया। चालक बस सहित मौके से भाग गया।

    विधायक ने घायल को पहुंचाया अस्‍पताल

    वहीं पीछे से आ रहे कुंदरकी विधायक जिया उर रहमान बर्क भीड़ को देखकर रुक गए। इसके बाद उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुंदरकी पुलिस ने रोडवेज बस चालक को पकड़ लिया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि कार और बस के चालक में विवाद हुआ था। स्वजन ने बस चालक पर कुचलने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।