Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: मुगलपुरा में छोटे भाई ने गला रेतकर की बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार; घर बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

    By Ritesh DwivediEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 01:35 PM (IST)

    मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर रहने वाला परवेज पालिस कारीगर का कार्य करता था। परवेज जिस आवास में रहता था उसमें जमशेद और गुड्डू भी रह रहे थे। मकान बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था। छोटा भाई जमशेद लगातार आवास के बंटवारे को लेकर दबाव बना रहा था। इसके अलावा परवेज को यह भी शक था कि जमशेद का उसकी पत्नी के साथ...

    Hero Image
    मुगलपुरा में संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने गला रेतकर की बड़े भाई की हत्या

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Murder In Moradabad: संपत्ति बंटवारे को लेकर रविवार रात मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारोपित भाई जमशेद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर रहने वाला परवेज पालिस कारीगर का कार्य करता था। परिवार में पत्नी फरहा और बेटी है। इसके अलावा उसके तीन भाई और हैं। पुलिस के अनुसार, परवेज जिस आवास में रहता था, उसमें जमशेद और गुड्डू भी रह रहे थे। मकान बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था। छोटा भाई जमशेद लगातार आवास के बंटवारे को लेकर दबाव बना रहा था।

    पत्नी से अवैध संबंध का भी था शक

    इसके साथ ही परवेज को यह भी शक था कि जमशेद का उसकी पत्नी के साथ भी अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। मां शमा परवीन जमशेद के साथ रह रही हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे इसी बंटवारे की बात को लेकर परवेज और उसकी मां शमा परवीन और जमशेद के बीच विवाद शुरू हो गया।

    आरोप है कि इसी दौरान छोटे भाई जमशेद ने चाकू से परवेज की गर्दन पर चाकू से कई वार कर गर्दन रेत दी। लहूलुहान होकर वह गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    मामले की जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

    एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित जमशेद को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - UP News : तांत्रिक सपेरा दे गया दगा, दिनभर राह तकते रहे स्वजन

    यह भी पढ़ें - युवक एक लड़की से करता था प्रेम, घर वालों ने युवती का कर दिया और कहीं रिश्ता- इसके बाद लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

    comedy show banner
    comedy show banner