Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान; फिर जो हुआ… खड़े हो गए रोंगटे, कब्रिस्तान में लगी लोगों की भीड़!

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 11:05 PM (IST)

    मुरादाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ की कब्रिस्तान में हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। हत्यारे प्रॉपर्टी डीलर का गला आधा काटन ...और पढ़ें

    Hero Image
    हत्या की सूचना पर पहुंचकर शवग्रह के बाहर रोता मृतक का भाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अपराधी बेखौफ हैं। नागफनी के झब्बू के नाले के नजदीक स्थित सरकारी कब्रिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था। कब्र से 30 मीटर की दूरी तक हत्यारे चाकू से वार पर वार करते रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रॉपर्टी डीलर का गला आधा काटने के बाद कब्रिस्तान के पीछे के रास्ते से फरार हो गए। इस दौरान लोगों को भगाने के लिए एक फायर भी झोंक दिया। दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात से खलबली मच गई। 

    स्थानीय लोग प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी एक बदमाश को पकड़ लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। बाप-बेटे, कांग्रेस पार्षद समेत छह पर मिलकर हत्या का आरोप है।

    यह है पूरा मामला

    नागफनी दौलतबाग मेराज वाली गली में यूसुफ उर्फ भोलू का परिवार रहता है। उसके पिता रफीक अहमद प्रॉपर्टी डीलर थे। वह गली मुहल्लों में मकान लेकर बेचने का काम करते थे। 

    पिता की 21 अक्टूबर 2014 को गुर्दे खराब होने की वजह से मौत हो गई थी। पिता की कब्र पर वह प्रतिदिन कुरआन पढ़ने के बाद फातिहा पढ़ता था। शुक्रवार की दोपहर जुमा की नमाज अदा करने के बाद वह सरकारी तकिया झब्बू का नाला कब्रिस्तान में मेराज वाली गली के गेट से अंदर घुसा था। वहां अन्य लोग भी अपने-अपने अजीजों की कब्र पर फातिहा पढ़ रहे थे। 

    आरोप है कि दोपहर 2:30 बजे के करीब शाहनवाज, दिलशाद, सरफराज, इकराम और इनका पिता शमशाद, वार्ड 50 का पार्षद शकील उर्फ अंडा कब्रिस्तान में पहुंच गए। इसमें शाहनवाज ने यूसुफ के गले पर चाकू मारा तो वह अचानक हुए हमले से घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी आरोपी वार पर वार करते रहे। 30 मीटर दूरी पर सभी ने उसे दबोच लिया। 

    इसमें से दिलशाद और सरफराज ने उसकी गर्दन काट दी। हत्यारोपियों ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। चीख सुनकर लोग भागे तो पार्षद शकील अंडा ने हवाई फायर झोंक दिया। 

    आज इसका काम तमाम कर दो

    प्रत्यक्षदर्शी वसीम, नसीम के अनुसार, चारों युवकों का पिता यह बोल रहा था कि आज इसका काम तमाम कर दो। लोग यूसुफ को ई-रिक्शा में डालकर जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर से लोगों की भीड़ जुट गई। 

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, नागफनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल के फोटो और क्राइम सीन के फोटो ले लिए। एक हत्यारोपी इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर के भाई मोहसिन के शिकायती पत्र कांग्रेस पार्षद, बाप-बेटों समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है।

    सरकारी कब्रिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ नाम के युवक की हत्या की गई है। एक हत्यारोपी पकड़ लिया गया है। शिकायती पत्र कांग्रेस पार्षद, बाप-बेटों समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    -कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

    यह भी पढ़ें: चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या, बेटी ने लगाया करीबियों पर आरोप; पुलिस कर रही जांच

    यह भी पढ़ें: संघर्ष से सफलता की कहानी लिखने का नाम हैं इल्मा अफ़रोज़, विदेश की नौकरी छोड़ देश में आईं- फिर बनीं IPS