Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के मूंढापांडे में युवक की हत्‍या, दाह‍िने हाथ पर ल‍िखा है प्रेमपाल, श‍िनाख्‍त के प्रयास में जुटी पुलिस

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:58 AM (IST)

    थाना मूंढापांडे क्षेत्र में एक युवक की मुंह दबाकर हत्या करने के बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

    Hero Image
    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या की पुष्टि।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। थाना मूंढापांडे क्षेत्र में एक युवक की मुंह दबाकर हत्या करने के बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को मूंढापांडे क्षेत्र में हाईवे से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित आम के बाग में युवक का शव मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। वाट्सएप ग्रुपाें पर मृतक की फोटो हुलिया के साथ शेयर कर दिया है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी मृतक की फोटो भेजी गई है। यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं युवक के गुमशुदा होने की खबर तो नहीं मिली है। सोनकपुर देहात का एक युवक भी लखनऊ से लिए घर से निकला था, वह भी लापता है और उसके दोनों मोबाइल स्विच आफ हैं। उसके स्वजन को भी शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने बुलाया। लेकिन, देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को यही अंदेशा लग रहा है कि शव कहीं और से लाकर यहां फेंक दिया गया है। मृतक के पैरों में घसीटे जाने के निशान हैं। इससे यह बात को साफ हो गई है कि उसे स़ड़क की तरफ से घसीटकर आम के बाग तक लाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया कि मृतक की नाक से खून निकल रहा था। मृतक के दाहिने हाथ पर प्रेमपाल लिखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही जांच तेजी के साथ आगे बढ़ेगी।

    पहचान के बाद ही मिलेगा हत्यारों का सुराग : युवक की पहचान होने के बाद ही यह पता लगेगा कि वह क्या करता था। उसकी किन लोगों से दुश्मनी थी। वह घर से किसके साथ निकला था। यह भी पता लगाया जाएगा कि उसका किसी महिला से तो संबंध नहीं था। हत्या की वजह महिला से संबंध भी हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे का कहना है कि पहचान होने के बाद ही युवक की मौत का राज खुल सकेगा। इसलिए हमारा जोर उसकी पहचान कराने पर ही है।