मुरादाबाद के मूंढापांडे में युवक की हत्या, दाहिने हाथ पर लिखा है प्रेमपाल, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
थाना मूंढापांडे क्षेत्र में एक युवक की मुंह दबाकर हत्या करने के बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने में जुटी है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। थाना मूंढापांडे क्षेत्र में एक युवक की मुंह दबाकर हत्या करने के बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान कराने में जुटी है।
शनिवार को मूंढापांडे क्षेत्र में हाईवे से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित आम के बाग में युवक का शव मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। वाट्सएप ग्रुपाें पर मृतक की फोटो हुलिया के साथ शेयर कर दिया है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी मृतक की फोटो भेजी गई है। यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं युवक के गुमशुदा होने की खबर तो नहीं मिली है। सोनकपुर देहात का एक युवक भी लखनऊ से लिए घर से निकला था, वह भी लापता है और उसके दोनों मोबाइल स्विच आफ हैं। उसके स्वजन को भी शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने बुलाया। लेकिन, देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को यही अंदेशा लग रहा है कि शव कहीं और से लाकर यहां फेंक दिया गया है। मृतक के पैरों में घसीटे जाने के निशान हैं। इससे यह बात को साफ हो गई है कि उसे स़ड़क की तरफ से घसीटकर आम के बाग तक लाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया कि मृतक की नाक से खून निकल रहा था। मृतक के दाहिने हाथ पर प्रेमपाल लिखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही जांच तेजी के साथ आगे बढ़ेगी।
पहचान के बाद ही मिलेगा हत्यारों का सुराग : युवक की पहचान होने के बाद ही यह पता लगेगा कि वह क्या करता था। उसकी किन लोगों से दुश्मनी थी। वह घर से किसके साथ निकला था। यह भी पता लगाया जाएगा कि उसका किसी महिला से तो संबंध नहीं था। हत्या की वजह महिला से संबंध भी हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे का कहना है कि पहचान होने के बाद ही युवक की मौत का राज खुल सकेगा। इसलिए हमारा जोर उसकी पहचान कराने पर ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।