डाकघर में पंजीयन कराने वाले श्रमिकों को मिलेगा एक साल का फ्री बीमा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Post Office Free Insurance Facility डाकघर के जनसुविधा केंद्रों में बेरोजगार श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। यहां पंजीयन करने वाले श्रमिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीयन होते ही श्रमिक का सुरक्षा बीमा हो जाएगा।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Post Office Free Insurance Facility : डाकघर के जनसुविधा केंद्र (सीएससी) में बेरोजगार श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराने पर फ्री में एक साल का बीमा किया जाएगा। मोबाइल से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला जाएगा। इस खाते को किसी भी डाकघर से संचालित किया जा सकता है।
सरकार दूर दराज गांव के लोगों को बड़े शहरों की तरह इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना लेकर आई है। यह सुविधा डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जानी है। डाकघरों में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। डाकिया घरों पर जाकर आधार कार्ड को अपडेट करने, बैंक के खाते से रुपये निकलवाने जैसी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही जनसुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें 73 प्रकार की सुविधा है। लेकिन पिछले दिनों से वाहनों का बीमा, जीवनबीमा आदि कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। अन्य सुविधा अभी उपलब्ध नहीं थी। डाकघर के जनसुविधा केंद्रों में बेरोजगार श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। यहां पंजीयन कराने वाले श्रमिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीयन होते ही श्रमिक का बिना किसी प्रीमियम का एक साल का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा हो जाएगा। श्रमिकों को पंजीयन करने के लिए आधार कार्ड लाना होगा। जिसमें 16 साल से 59 साल तक के बेरोजगार श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते हैं और पंजीयन होने के बाद डाकघर से ई श्रम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह बताया कि डाकघर के सीएससी में श्रमिकों का पंजीयन शुरू हो गया है। सरकारी अनुदान के लिए श्रमिक को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार कार्ड के लिए तत्काल खाता खोला जाएगा। डाक घर में पंजीयन करने वाले श्रमिकों विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन नंबर) भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।