Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महिलाएं मोबाइल में जल्दी से सेव करें ये हेल्पलाइन नंबर, आफत में है तो लगाए कॉल; तुरंत पहुंचेगी मदद

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 11:58 AM (IST)

    Moradabad News महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया गया। गुंजन तिवारी ने कहा कि जिस महिला को मदद चाहिए वह वीमेन हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 वन स्टाप सेंटर सखी के 181 पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर फोन कर सकती है। तुरंत टीम महिला की मदद के लिए पहुंचेगी।

    Hero Image
    महिला सुरक्षा ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

     जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मूंढापांडे के सभागार में आशा बहुओं के लिए बाल व महिला संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रबंधक गुंजन तिवारी एवं महिला कल्याण अधिकारी अरुण ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सेवाओं की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंजन तिवारी ने कहा कि जिस महिला को मदद चाहिए वह वीमेन हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टाप सेंटर सखी के 181, पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर फोन कर सकती है। तुरंत टीम महिला की मदद के लिए पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं कल्याण के लिए भी सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित कर रखी हैं।

    टोल फ्री नंबर से मिलेगी सहायता

    महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार टोल फ्री नंबर चला रही है। उन्होंने आशाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में एमओआईसी, चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, केंद्र के आशा के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    यह भी पढ़ें: Deoria News: युवती के साथ दबंगों ने की अश्लील हरकत, विरोध करने पर चेहरे पर एसिड फेंकने की दी धमकी