West UP के रेल पुलों पर बढ़ा खतरा, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने जताई चिंता, निगरानी बढ़ाने के आदेश
Northern Railway General Manager Order पहाड़ों पर लगातार वर्षा होने के कारण अधिकांश नदियों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। इससे नदियों पर बने रेलवे पुल को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेल प्रशासन को आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Northern Railway General Manager Order : पहाड़ों पर लगातार वर्षा (Rain) होने के कारण अधिकांश नदियों का जल स्तर (River Water Level) बढ़ना शुरू हो गया है। इससे नदियों पर बने रेलवे पुल को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है।
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल (General Manager Ashutosh Gangal) ने रेल प्रशासन को आदेश दिया है कि ऐसे सभी पुलों की निगरानी बढ़ा दी जाए। महाप्रबंधक ने समीक्षा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों पर लगातार वर्षा हो रही है। इससे अधिकांश नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है।
यहां से निकलने वाली नदियां पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi) रेल मंडल होकर गुजरती हैं। नदियों पर बने रेलवे पुलों (Railway Bridge) पर संबंधित मंडल के रेलवे अधिकारी (Railway Officer) 24 घंटे निगरानी कराने के साथ ही ट्रेन चालकों को पुल से गुजरने के समय सावधानी बरतने का आदेश दिए जाएं।
बाढ़ (Flood) के कारण रेललाइन (Railway Line) के नीचे मिट्टी का कटान भी होता है, इस स्थिति में ट्रेन संचालन बंद कर बचाव के लिए कार्य शुरू कर दें। आपात स्थिति (Emergency Situation) में निपटने के लिए मंडल के विभिन्न स्थानों पर पत्थर व रेत के बोरे वाली मालगाड़ी (Goods Train) को खड़ी रखें। लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों यार्ड में पानी भरने व रेललाइन के नीचे मिट्टी कटने की संभावना होती है।
रेल लाइन (Railway Line) पर लगातार निगरानी करना की व्यवस्था करें। मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Rail Division) में चार स्थानों पर गंगा नदी (Ganga River) पर रेलवे के पुल हैं। इसके अलावा गर्रा नदी व रामगंगा नदी (Ramganga River) पर भी पुल हैं। मंडल रेल प्रशासन ने यहां निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात कर दिया है। आनलाइन समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद समेत जोनल के सभी डीआरएम शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।