Weather Update: नैनीताल से भी ठंडा रहा मुरादाबाद, 7 डिग्री पारा ने बढ़ाई ठंडक, लोगों की छूटी कंपकंपी
Moradabad Weather Update Today मुरादाबाद में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। नैनीताल में जहां सुबह से ही धूप खिली रही वहीं मुरादाबाद में कोहरा छाया रहा। रविवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और मुरादाबाद का सात डिग्री सेल्सियस पर रहा। इस सीजन का यह रविवार अब तक सबसे ठंडा माना जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Weather Update: सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। नैनीताल में सुबह धूप खिली तो मुरादाबाद में कोहरा छाया रहा। रविवार को नैनीताल में 'रवि' सुबह से ही निकल आए और पूरे दिन धूप खिली। लेकिन, मुरादाबाद में सुबह कोहरा छाया रहा। धूप में भी तेजी नहीं।
रविवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और मुरादाबाद का सात डिग्री सेल्सियस पर रहा। एक डिग्री तापमान नैनीताल से कम हाेने के कारण यहां सर्दी अधिक रही। इस सीजन का यह रविवार अब तक सबसे ठंडा माना जा रहा है। तड़के चार बजे ही कोहरा छा गया था। सुबह छह बजे बजे कोहरा छाने से दृश्यता कम थी। जिससे फॉग लाइट, डिपर जलाते हुए वाहन गुजरे। सुबह हल्की धूप के बीच कोहरा छाया रहा। इसका असर घर और बाहर देखने को मिला।
घरों में भी गर्म कपड़ों में कैद रहे
घर में भी लोग पूरी तरह गर्म कपड़ों में पैक थे। रविवार होने के कारण बच्चे भी स्कूल जाने की बेफिक्री में सर्दी के कारण देर तक सोए। सुबह धूप तो जल्दी निकल आई लेकिन, तेजी नहीं थी। घरों में रूम हीटर, ब्लोअर जलाकर ताप रहे थे। घरों से बाहर भी श्रमिक और रिक्शा पोलर अलाव जलाकर ताप रहे हैं। कोई कूड़ा बीनकर तो कोई लकड़ी का इंतजाम करके अलाव जलाकर शरीर को सेक रहा था।

रविवार को सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़े पहनकर व कैप लगाकर जाती युवती।जागरण
तापमान में दिखा उतार−चढ़ाव
तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था। रविवार को एक डिग्री गिरकर सात हो गया। सोमवार का पूर्वानुमान देखें तो फिर एक डिग्री बढ़कर आठ डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज
सर्दी में गर्म कपड़ों की खरीदारी और बढ़ गई है। जैकेट, स्वेटर, मोजे, मफलर और कैप से लेकर गर्म कपड़ों की खरीदारी को भीड़ रही। सभी कपड़ों की दुकानों पर गर्म कपड़े ही खरीदे जा रहे हैं। इन दिनों सहालग बंद होने से इसकी खरीदारी ठंडी हो गई है और ठंड की खरीदारी बढ़ गई है। कांठ रोड के शोरूम से लेकर दुकानें फुल रहीं। टाउन हाल, जीएमडी रोड, लाइनपार, नवीन नगर, लाइनपार, हरथला, पीतल बस्ती, गुलाबबाड़ी समेत शहर के प्रमुख बाजार सर्दी के कपड़ों की खरीदारी से गुलजार रहे।
इन दिनों बढ़े खांसी बुखार के मरीज
इन दिनों खांसी बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। हर छोटे और बड़े चिकित्सक के यहां खांसी, बुखार और जुकाम के अलावा कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े हैं। जिससे इन दिनों सेहत से खिलवाड़ किया तो बीमार पड़ना तय है। शरीर को ठंड से राहत देने को घर का मैन्यू भी बदल गया है। हरी सब्जी, गाजर इन दिनों भोजन का प्रमुख हिस्सा हैं। तिल के लड्डू, गजक और मूंगफली की बिक्री बढ़ी है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी, पढ़िए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ेंः 46 साल बाद खुले संभल के मंदिर में मूर्तियां कितनी पुरानी? कार्बन डेटिंग से पता लगाने की तैयारी
मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ रही है। लालिमा का असर इन दिनों बना हुआ है। जिससे कभी भी मौसम पूरी तरह सर्द हो सकता है। दिसंबर और जनवरी पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा ठंडा रहेगा। प्रो.आरके सिंह, मौसम विशेषज्ञ, गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंत नगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।