Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में अमृत योजना बनी 'आफत'! 500 परिवार 8 दिन से पानी के लिए क्यों तरस रहे?

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 01:07 PM (IST)

    मुरादाबाद के बुद्धि विहार में अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन डालने से जल संकट गहरा गया है। लगभग 500 परिवार पिछले आठ दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं, क्योंकि पुरानी पाइप लाइनें बार-बार लीक हो रही हैं। 16 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबी नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिससे 24 घंटे पानी की सुविधा मिलने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बुद्धि विहार में अमृत योजना दो के तहत नई पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, लेकिन इस काम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जल निगम की टीम जहां नई पाइप लाइन जोड़ती है, वहीं दूसरी जगह पुरानी पाइप लाइन लीक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूरे इलाके में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पिछले आठ दिनों से सेक्टर एक, 3बी, 3सी और 4बी के करीब 500 परिवारों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है।

    रविवार को पार्थ रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। शिकायत मिलने पर क्षेत्र की पार्षद कविता शर्मा ने जल निगम को सूचना दी। इसके बाद कर्मचारियों ने गड्ढा खोदकर लीक पाइप लाइन को ठीक किया। लेकिन शाम होते-होते दोबारा रिसाव शुरू हो गया। मढैया और डीपी चौराहा क्षेत्र में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। लोगों का कहना है कि नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू होने के बाद से ही रोज नई दिक्कत सामने आ रही है। एक जगह से पानी आता है तो दूसरी जगह रिसाव शुरू हो जाता है।

    18 किमी डाली जाएगी नई पाइप लाइन

    बुद्धि विहार में करीब 18 किमी लंबी नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 16 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट में हर घर में स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे। योजना के पूरा होने पर क्षेत्र में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    पेयजल संकट आठ दिन से है। यह समस्या नई पाइप लाइन डालने के दिनों में बढ़ी है। पानी गंदा भी आ रहा है।

    महेंद्र सिंह, बुद्धि विहार

    बार-बार लाइन जोड़ दी जाती है, लेकिन पुरानी लाइन इतनी कमजोर हो चुकी है कि फिर टूट जाती है। स्थायी समाधान जल्द हो।
    ज्ञानेंद्र अग्रवाल, बुद्धि विहार

    मटमैला पानी आने से किसी काम नहीं है। बहुत देर तक पानी चलने के बाद ही साफ आ पाता है।
    विशालकांत, बुद्धि विहार

    बुद्धि विहार में यह समस्या आठ दिन से ज्यादा हो रही है। सुबह पानी नहीं आने से सबसे ज्यादा दिक्कत है।
    उत्कर्ष अग्रवाल, बुद्धि विहार

    बुद्धि विहार में नई लाइन डालने का काम अमृत योजना-2 के तहत किया जा रहा है। जिससे पुरानी लाइन टूट जाती है तो तुरंत मरम्मत की जाती है। जल्द ही नई लाइन से सप्लाई शुरू होगी तो समस्या खत्म हो जाएगी।

    -मोहित राय, परियोजना प्रबंधक, जल निगम