मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर Rail Neer की ज्यादा कीमत ले रहे वेंडर, दो स्टॉल पर रेलवे ने लगाया जुर्माना
Rail Neer Actual Price मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बोतल बंद पानी रेल नीर अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर रेलवे की टीम ने जांच की तो द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Rail Neer Actual Price : मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बोतल बंद पानी रेल नीर अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर रेलवे की टीम ने जांच की तो दो स्टॉल पर ऐसा होता पाया गया। जिसके बाद स्टाॅॅल संचालक पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट करके वेंडर द्वारा घटिया खाना बेचने की शिकायत की है।
पिछले दिनों एनसीआर के महाप्रबंधक ने कानपुर स्टेशन पर औंचक निरीक्षण कर रेल नीर 15 रुपये के बजाय बीस रुपये में बेचते हुए वेंडर को पकड़ा था। इसके बाद रेलवे के अधिकारी रेल नीर की कीमत को लेकर सख्त हो गए हैं। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने रेल नीर की अधिक कीमत लेने वाले वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके बाद सभी स्टेशनों पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षणों ने औंचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही सभी स्टाल पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें रेल नीर की कीमत 15 रुपये लिखा हुआ है। अधिक कीमत लेने वालों की शिकायत करने का अनुरोध भी किया गया है। कुछ वेंडर रात में रेल नीर को 15 रुपये से स्थान पर बीस रुपये में बिक्री करता है। मुरादाबाद स्टेशन पर सीएमआइ जेके ठाकुर ने दो स्टाल संचालक को रेल नीर 15 रुपये के स्थान पर बीस रुपये में बेचते हुए पकड़ा है। दोनों वेंडरों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
दूसरी ओर शिवम तिवारी नामक यात्री ने रेल मंत्रालय, डीआरएम को ट्वीट किया है। जिसमें कहा है कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर वेंडर द्वारा घटिया खाना की बिक्री कर रहा है। यात्रियों के विरोध करने के बाद वेंडर ने खाना की कीमत वापस कर दिया है। यात्री ने वेंडर द्वारा कीमत वापस करने का फोटो भी शेयर किया है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना भेजकर कार्रवाई करने को कहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।